बाजारों में चहल पहल क्रिसमस के त्योहार के चलते बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। सेलिब्रेसन की तैयारियां परवान पर हैं। शहर के चर्च, बाजार और घरों में क्रिसमस ईव की पूरी तैयारियां हो चुकी है। बाजार की गिफ्ट गैलेरीज में सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, गिफ्ट ऑयटम, बैल, पोस्टर, स्टीकर, कार्डस, कैंडल्स की बिक्री परवान पर है। इस बार बाजार में आप्टिकल क्रिसमस ट्री, सफेद व गुलाबी रंग का क्रिसमस ट्री सजे हुए नजर आ रहे हैं। पुराने लुक में कुछ बदलाव के साथ सांता क्लॉज व क्रिसमस ट्री आए हैं, जो लोगों को खूब भा रहे हैं।
आकर्षित कर रहे सांता जंप करता सांता, फोटो खिंचाता, पियानो बजाता, बॉल खेलता हुआ सांता क्लॉज, विथ लाइटिंग डासिंग, जिंगल बेल वाला सांता इस बार लोगों को खास तौर पर आकर्षित कर रहा है।
केक और पेस्ट्री की कई वैरायटी इस बार बाजार में क्रिसमस स्पेशल सेंटा हाउस केक, फॉरेस्ट वाला फ्रूट विद रम केक, प्लम, व्हाइट हाउस केक, डिजनी प्रिंसेज, योल लोग केक जो लकड़ी के पेड़ की ब्रांच जैसा दिखाई देता है। इन केक में यह खासियत है कि इनमें रंगों का कम और फलों, ड्राई फ्रूट, चैरी, बाहरी किशमिश और काजू का यूज किया जाता है।