scriptChironji prices high: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर | Chironji prices will reach new heights this year | Patrika News
जयपुर

Chironji prices high: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर

इस साल चिरोंजी की फसल पिछले साल के मुकाबले काफी कमजोर है। व्यापारियों के पास चिरोंजी का पुराना स्टॉक भी ना के बराबर है। यही कारण है कि चिरोंजी के दामों ने इस बार अगस्त में ही रफ्तार पकड़ ली है। अक्सर चिरोंजी के दामों में दिवाली से पहले ऐसी तेजी देखने को मिलती है।

जयपुरAug 17, 2022 / 02:04 pm

Narendra Singh Solanki

Chironji prices high: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर

Chironji prices high: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर

इस साल चिरोंजी की फसल पिछले साल के मुकाबले काफी कमजोर है। व्यापारियों के पास चिरोंजी का पुराना स्टॉक भी ना के बराबर है। यही कारण है कि चिरोंजी के दामों ने इस बार अगस्त में ही रफ्तार पकड़ ली है। अक्सर चिरोंजी के दामों में दिवाली से पहले ऐसी तेजी देखने को मिलती है। जयपुर में चिरोंजी की कीमतें 1200 रुपए प्रति किलो बोली जा रही है। चिरोंजी की फसल उड़ीसा के कालाहांडी एवं मध्य प्रदेश की बैतूलगंज-शहडोल लाइन में होती है। इसके अलावा झारखंड, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगलों में भी चिरोंजी की पैदावार होती है। कुछ माल सोनभद्र तथा ओबरा लाइन से भी आता है। इस बार मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा में गुठली का स्टॉक बहुत कम बचा है। उत्तर भारत में भी चिरोंजी का स्टॉक ज्यादा नहीं होने से इसमें शीघ्र ही अच्छी तेजी आने के आसार बन रहे हैं। इस बीच अमरवाड़ा, बैतूलगंज तथा कालाहांडी आदि मंडियों में चिरोंजी का पुराना स्टॉक नहीं है, जबकि बड़े स्टॉकिस्ट लिवाली में आ गए हैं। परिणामस्वरूप चिरोंजी और महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

दलहन और तिलहन बुवाई के रकबे में गिरावट

चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर
चिरोंजी व्यापारी उमेश अग्रवाल ने बताया कि उत्पादक मंडियों में नई चिरोंजी की आवक अप्रेल में ही शुरू हो गई थी। हालांकि इन दिनों भारी बारिश के चलते चिरोंजी में ग्राहकी समर्थन नहीं मिल रहा है। लिहाजा चिरोंजी में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है। पैदावार एवं स्टॉक को देखते हुए चिरोंजी की कीमतें बारिश के बाद तेजी से बढ़ेंगी। लिहाजा कहा जा सकता है कि चिरोंजी के भाव दो माह बाद ही 1400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। गौरतलब है कि सीजन के प्रारंभ में बाजार चलने के बाद एक महीने तक चिरोंजी के भाव एक माह तक स्थिर रहे थे। उसके बाद बाजार फिर से चलने लगा था। इस बार चिरोंजी का पुराना स्टॉक बिल्कुल नहीं बचा है।
https://youtu.be/SZ5d5DRa1jY

Hindi News / Jaipur / Chironji prices high: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर

ट्रेंडिंग वीडियो