scriptचीन का एकाधिकार होगा खत्म, प्रदेश में मिला रेयरअर्थ एलिमेंट का भण्डार | China's monopoly will end, reserves of rare earth element found in the state | Patrika News
जयपुर

चीन का एकाधिकार होगा खत्म, प्रदेश में मिला रेयरअर्थ एलिमेंट का भण्डार

राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, पाली और उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में दुर्लभतम खनिज रेयरअर्थ एलिमेंट के भण्डार मिलने के आरंभिक अनुमान विभाग को मिले है।

जयपुरFeb 15, 2023 / 09:22 am

Narendra Singh Solanki

चीन की मोनेापोली होगी खत्म, प्रदेश में मिला रेयरअर्थ एलिमेंट का भण्डार

चीन की मोनेापोली होगी खत्म, प्रदेश में मिला रेयरअर्थ एलिमेंट का भण्डार

राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, पाली और उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में दुर्लभतम खनिज रेयरअर्थ एलिमेंट के भण्डार मिलने के आरंभिक अनुमान विभाग को मिले है। खनिज विभाग को आरंभिक खोज में प्रदेश के इन क्षेत्रों में कार्बोनेटाइट्स व माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटोलाइट, सिंचीसाइट और जेनोटाइम रेयरअर्थ एलिमेंट्स के भण्डार होने का पता चला है। रेयरअर्थ एलिमेंट के निर्यात बाजार में आज चीन की मोनेापोली है और करीब 95 प्रतिशत आपूर्ति चीन द्वारा की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि परंपरागत मिनरल्स की खोज और खनन के साथ ही नए क्षेत्रों में प्रवेश करना होगा। इसके लिए अन्य के साथ ही आरएसएमईटी के वित्तीय सहयोग से एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देनी होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान

सिवाना में माइक्रोग्रेनाइट की चट्टाने मिली

ऐरोस्पेस, लेजर, बैटरी, मेगनेट, न्यूक्लियर बैटरी, एक्स रे ट्यूब, सेरेमिक, हाई टेंपरेचर बैटरी, फ्लोरोसेंट लेंप के साथ ही केंसर की दवा में उपयोग आने वाले रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिलने की आरंभिक जानकारी के बाद इनके एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जालौर के सिवाना में माइक्रोग्रेनाइट की चट्टाने मिली है, जिनमें दुलर्भतम जेनोटाइम रेयर अर्थ के डिपोजिट्स हैं। वहीं, बाड़मेर के कमठाई में 5 मिलियन टन रेयर अर्थ के भण्डार की संभावना है तो पाली के पास ढ़ाणी ग्रेनाइट ब्लॉक और उदयपुर के पास निवाणियां गांव में कार्बोनेटाइट्स चट्टानों में रेयर अर्थ के डिपोजिट है। विभाग द्वारा एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देने और सेम्पल एनालिसिस के निर्देश दिए है। रेयर अर्थ की गुणवत्ता अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि सिवाना रिंग काम्पलेक्स में भारत सरकार के एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट ने 7 ब्लॉकों को एक्सप्लोरेशन के लिए रिजर्व कराया है।
यह भी पढ़ें

सुमेरपुर, जोधपुर, मथानिया और फलौदी में अरंडी की आवक बढ़ी

प्रदेश की तस्वीर बदलेगी

विभाग द्वारा एक्सप्लोरेशन, माइनिंग ब्लॉक की तैयारी, ऑक्शन और खनन गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए नया रिकार्ड बनाया है। यहां तक कि रेवेन्यू संग्रहण और एमनेस्टी योजना का योजनावद्ध क्रियान्वयन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। रेयर अर्थ एलिमेंट के एक्सप्लोरेशन और खनन आरंभ होने के बाद तो प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाएगी। वहीं, चीन पर निर्भरता में कमी आएगी।
https://youtu.be/-x1LNqCP6pU

Hindi News / Jaipur / चीन का एकाधिकार होगा खत्म, प्रदेश में मिला रेयरअर्थ एलिमेंट का भण्डार

ट्रेंडिंग वीडियो