दरअसल, शिक्षा मंत्री
मदन दिलावर शुक्रवार को जयपुर के बस्सी में स्कूलों का निरीक्षण करने गए थे। जब शिक्षा मंत्री बस्सी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामरतनपुरा पहुंचे तो वहां सफाई व्यवस्था को देखकर भड़क गए। स्कूल में अव्यवस्थाएं देखकर स्कूल स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
सीबीईओ बोला- गलत नंबर और काट दिया फोन
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल की प्रिंसिपल सरोज यादव से कहा कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात कराए। जब प्रिंसिपल ने सीबीईओ लल्लूराम मीणा को फोन किया और शिक्षा मंत्री के आने के स्कूल में सूचना दी तो सीबीईओ ने गलत नंबर बताते हुए फोन काट दिया। सीबीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस पर शिक्षा मंत्री बुरी तरह भड़क गए और कई फोन किया। लेकिन, सीबीईओ ने दोबारा फोन ही नहीं उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और इस मामले में सीबीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।