scriptराजस्थान के सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़, युवक पर फावड़े से हमला, बचाने गई भाभी को लगा करंट | cricket kit Dispute in government school dausa Rajasthan Attack With Sticks | Patrika News
दौसा

राजस्थान के सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़, युवक पर फावड़े से हमला, बचाने गई भाभी को लगा करंट

Rajasthan News: क्रिकेट किट देने की बात को लेकर युवक व दो शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व तोड़फोड़ हो गई।

दौसाJan 25, 2025 / 02:06 pm

Anil Prajapat

cricket kit Dispute in government school
महुवा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड में शुक्रवार दोपहर क्रिकेट किट देने की बात को लेकर युवक व दो शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व तोड़फोड़ हो गई। झगड़े में एक युवक, महिला व शिक्षक घायल हो गए।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के ढंड स्कूल में युवक तोताराम उर्फ सुरेंद्र की अध्यापक लहरी एवं विजय से हुई कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। कथित रूप से फावड़े से हमला कर मारपीट की गई। जिससे युवक सहित एक शिक्षक घायल हो गया। घायल युवक की भाभी बीच-बचाव करने स्कूल पहुंची। कमरे में बंद शिक्षक का गेट खुलवाने का प्रयास किया तो करंट लगने से महिला भी बेहोश हो गई।
cricket kit Dispute in government school
इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी से जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल में खड़ी शिक्षक की कार के शीशे सहित अन्य सामान तोड़ दिए। महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार, सलेमपुर प्रभारी एवं बालाहेडी थानाधिकारी भगवान सहाय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया और शिक्षकों को पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकाला। घायल तोताराम सहित अन्य को बड़ागांव सीएचसी में भर्ती कराया। युवक के सिर में चार टांके आए हैं।
cricket kit Dispute in government school

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पूर्व विधायक ने युवकों को क्रिकेट किट देने की बात कही थी। युवक क्रिकेट किट लाने के लिए किसी अन्य विद्यालय में जा रहा था और इस विद्यालय से दो छात्रों को अपने साथ ले जाने के लिए वहां गया था। तभी यह विवाद हो गया था।
इधर मामले को लेकर शिक्षक ने भी उक्त युवक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया हर। दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी शिक्षक पर विद्यालय में शराब पीकर आने व सिगरेट पीने का आरोप लगाया है। देर शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़, युवक पर फावड़े से हमला, बचाने गई भाभी को लगा करंट

ट्रेंडिंग वीडियो