निदेशक दीपक नन्दी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं के त्याग व बलिदान के कारण स्वतंत्र हैं। हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना है एवं देश को पूर्ण सत्य एवं निष्ठा के साथ आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय राजकीय सेवाओं के लिये स्टेट नोड़ल ऑफिसर, इंदिरा रसोई योजना नरेश गोयल, कविता चौधरी, सचिव, राज्य भर्ती आयोग, मदन कुमार शर्मा, सलाहकार, सतीश गुप्ता व एन. के. वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, अंजु शर्मा व कैलाश व्यास, निजी सचिव, प्रमोद शर्मा, सहायक लेखाधिकारी, कयामुददीन, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, श्रीराम मीणा, सहायक प्रोग्रामर, अल्पेश माथुर व अमित शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता, विक्रम वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक, पवन शर्मा एवं तरूण मिश्रा, कनिष्ठ अभियन्ता को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किए।