मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर, धरियावद में 10 अक्टूबर तक 8 लाख 98 हजार 204 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है। गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 1 लाख 50 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है।
दोनो जगह 30 अक्टूबर को है मतदान
धरियावद और वल्लभनगर में तीस अक्टूबर का मतदान होगा। दो नवम्बर को मतगणनना होगी। दोनो विधानसभा क्षेत्रों में पांच लाख 33 हजार 455 मतदाता मतदान कर सकेंगे। वल्लभनगर में दो लाख 53 हजार 832 मतदातता हैं, वहीं धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।