scriptBundi : बूंदी के कापरेन में ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश | Patrika News
जयपुर

Bundi : बूंदी के कापरेन में ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

अध्यापकों की प्रतिनियु​क्ति निरस्त करने की मांग को लेकर आज बालोद के राजकीय विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला लगाया दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

जयपुरDec 11, 2024 / 12:14 pm

Mohan Murari

– बालोद गांव की घटना, अध्यापकों की प्रतिनियु​क्ति निरस्त करने की मांग

जयपुर-बूंदी। अध्यापकों की प्रतिनियु​क्ति निरस्त करने की मांग को लेकर आज बालोद के राजकीय विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला लगाया दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण अध्यापकों की प्रतिनियु​क्ति निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
​शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीण

बालोद के ग्रामीण ​स्कूल में ​शिक्षकों की कमी से नाराज हैं। इसी कारण ग्रामीणों ने आज सुबह छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। इसके बाद ग्रामीणों व विद्या​र्थियों ने जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। जानकारी के अनुसार, दो पंचायत सहायक शिक्षकों को नियम विरुद्ध अन्य पंचायत क्षेत्र में लगाने व दो शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाने से ग्रामीण आक्रोशित है। दो सप्ताह पहले  भी ग्रामीणो ने तालाबंदी कर प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध जताया था। सुनवाई नहीं होने पर आज फिर से ग्रामीण आक्रो​शित हो गए। अब ग्रामीण ​शिक्षा विभाग के अ​धिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Hindi News / Jaipur / Bundi : बूंदी के कापरेन में ग्रामीणों ने की स्कूल में तालाबंदी, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो