TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक,
bsnl ने अपने इस प्लान को फिलहाल केरल टेलिकॉम सर्किल के लिए पेश किया है। आपको बता दें कि BSNL के लिए केरल टेलिकॉम सर्किल हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। इस समय कंपनी के 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इस टेलिकॉम सर्किल में है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर बेस को बरकरार रखने के लिए इस प्लान को पेश किया है। इस टेलिकॉम सर्किल में कंपनी ने अपनी 4G सेवा भी टेस्ट की है, जिसे जल्द ही रोल आउट कर दिया जाएगा।
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही साथ यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। इस तरह से यूजर्स को कुल मिलाकर 540GB डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, अन्य टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स की बात करे तो Airtel के Rs 998 वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा हर 30 दिन के लिए 300 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है। हालांकि, Airtel के इस प्लान में यूजर्स को केवल 12GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में कंपनी ने डाटा के लिए कोई लिमिट सेट नहीं की है।
Vodafone-Idea के Rs 999 वाले प्लान में Airtel की तरह ही बेनिफिट्स मिलते हैं। Reliance Jio के Rs 999 वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को केवल 90 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है। डाटा की बात करें तो इस प्लान मे यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के कुल 60GB डाटा का लाभ मिलता है। ऐसे में BSNL का ये प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लिए चुनौती पेश करेगा।