अब इन क्षेत्रों में कम दबाव से पानी मिलनेए कम समय तक सप्लाई जैसी समस्याएं नहीं रहेंगी। इसके लिए जलदाय विभाग ने ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 50 लाख लीटर की क्षमता का स्वच्छ जलाशय, 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी और बेनीवाल बाग में 20 लाख लीटर क्षमता की एक टंकी का निर्माण किया है।
रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन से जोड़ा
पंप हाउस परिसर में बने स्वच्छ जलाशय को रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन से जोड़ दिया है। इससे परकोटा क्षेत्र और आस.पास के इलाकों में जहां पहले 295 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी वहीं अब 310 एमएलडी सप्लाई हो सकेगी। अप्रेल में ब्रह्मपुरी पंप हाउस में निर्मित स्वच्छ जलाशयए टंकी और बेनीवाल बाग में बनी टंकी से बीसलपुर का पानी सप्लाई होगा।
-2020 में बनी परियोजना के तहत ही यह जल संग्रहण तंत्र विकसित किया है। इस पर 9 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च किए हैं।-अजय सिंह राठौड़ए अधीक्षण अभियंता (उत्तर)