scriptअधंता नियंत्रण के लिए नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान | blindness controll policy of rajasthan | Patrika News
जयपुर

अधंता नियंत्रण के लिए नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अनिवार्य रूप से खुलेंगे केराटोप्लास्टी सेंटर और आई बैंक
प्रदेश में अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू, नीति दस्तावेज जारी
अंधता प्रसार दर 1.1 से 0.3 प्रतिशत तक लाने का उद्देश्य

जयपुरJan 13, 2023 / 08:25 pm

Vikas Jain

blindness.jpg
जयपुर. राज्य में अंधता नियंत्रण नीति लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नीति दस्तावेज जारी किया। साथ ही यह नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। नीति का उद्देश्य राइट टू साइट विजन रखा गया है। इस समय राज्य में करीब 3 लाख से अधिक लोग दृष्टिबाधित हैं। देश में वर्ष 2020 में अंधता प्रसार दर 1.1 प्रतिशत थी, जिसे राइट टू साइट विजन नीति से 0.3 प्रतिशत तक लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
चिकित्सा विभाग के सचिव डॉ.पृथ्वी ने बताया कि नीति के तहत सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अनिवार्य रूप से केराटोप्लास्टी सेंटर और आई बैंक संचालित किए जाएंगे। वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले निजी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से एकत्र कॉर्निया को प्राथमिकता से सरकारी संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिलों में इस क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट, अस्पतालों एवं अन्य चैरिटेबल संस्थाओं के साथ मिलकर प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार निजी संस्थाओं को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नेत्रदान के लिए मुहिम चलाएगी। नेत्र विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी, काउंसलर्स एवं नेत्र सहायक को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। नीति के तहत अंधता नियंत्रण संबंधी जन-जागरूकता और विभिन्न तकनीकी सुधार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Hindi News / Jaipur / अधंता नियंत्रण के लिए नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो