रमेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत, महेश वास
वहीें दूसरी ओर… चूरू एसपी पर आचार संहिता की कार्रवार्ईं संभव
आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते चूरू एसपी यादराम फांसल पर गाज गिरेगी। अचार संहिता के समय आवश्यक न्यूनतम कार्यकाल की पालना में उन्हें हटाया जाएगा। इसको लेकर उनकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई है। यादराम फांसल जून 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वर्तमान समय में उनका कार्यकाल पांच माह से भी कम बचा है। आयोग का निर्देश है कि छह माह से कम कार्यकाल वाले अधिकारी की फील्ड में तैनात नहीं रह सकते।
भाजपा राज में बने सीएलजी सदस्य बदले जाएंगे
भाजपा राज के समय पुलिस थानों के सामुदायिक सहयोग गु्रप (सीएलजी) में शामिल हुए लोगों को अब हटाया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग ने नियमानुसार तय समय में सदस्य बदलने के लिए पुलिस मुख्यालय और सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। आदेश में पूर्व में जारी परिपत्रों का भी हवाला दिया गया है। सीएलजी मेम्बर थानों के अलावा जिला स्तर पर भी बनाए जाते हैं।