सवाई माधोपुर के खंडार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और राजस्थान भाजपा में मौजूदा मंत्री जीतेन्द्र गोठवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा का विरोध जताने का खुला ऐलान कर डाला है। उन्होंने यहां तक कह डाला है कि चाहे मुझे 50 दिन के लिए जेल क्यों ना जाना पड़ जाए, लेकिन यात्रा के सवाई माधोपुर पहुँचने पर उसका विरोध किया जाएगा।
गोठवाल ने हालांकि कहा कि ये विरोध पार्टी स्तर पर नहीं, बल्कि उनका व्यक्तिगत विरोध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा तो नैतिक और व्यक्तिगत दायित्व बनता है कि जिस दिन भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर में प्रवेश करेगी मैं उसका विरोध करूंगा, चाहे मुझे फिर से 50 दिन जेल क्यों ना जाना पड़े।
गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सवाई माधोपुर पहुंचने पर भी जितेन्द्र गोठवाल ने विरोध जताया था। जहां प्रियंका ठहरी हुई थीं उस होटल के बाहर गोठवाल और उनके समर्थकों ने धरना दिया था। इस मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।