इस वजह से 199 सीट पर ही विधानसभा चुनाव हुए थे। अब भजन सरकार ने टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल कर एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। माना जा रहा है कि ये भाजपा का सीट बचाने को लेकर बड़ा दांव है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में ये पहला मामला है जब किसी विधायक प्रत्याशी को ही सरकार में मंत्री बना दिया गया है।
Rajasthan Cabinet Expansion : भजनलाल सरकार की नई टीम तैयार, 22 मंत्रियों ने ली शपथ
राजनीतिक कॅरियर
71 वर्षीय टीटी इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। रेलवे के टीटीई की नौकरी छोड़ने के बाद लगभग 35 साल से वे राजनीति में सक्रिय है। वर्ष 1988 में किसान संघ के जिलाध्यक्ष से राजनीति शुरू की। वर्ष 1993 से वर्ष 2018 के मध्य छह बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2003 व 2013 में जीतने पर राज्यमंत्री के पद पर रहे। हालांकि, वर्ष 1993, 1998, 2008 व 2018 में पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-08 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी कृषि राज्यमंत्री रहे। वर्ष 2013-18 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी श्रम विभाग राज्यमंत्री व खान राज्यमंत्री रहे।