scriptजंग कमजोर सीटों पर हार थामने की, भाजपा-कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का सहारा | BJP and -Congress get support from star campaigners on Jaipur seats | Patrika News
जयपुर

जंग कमजोर सीटों पर हार थामने की, भाजपा-कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का सहारा

जयपुर जिले में सात सीटें ऐसी जहां कांग्रेस को लगातार करना पड़ रहा है हार का सामना, भाजपा को भी दो सीटों पर लगातार करना पड़ रहा हार का सामना, कांग्रेस की रणनीति, कमजोर सीटों पर ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों की रैली और रोड शो, 1990 से बस्सी से लगातार 7 चुनावों में कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई

जयपुरNov 05, 2023 / 09:45 pm

firoz shaifi

bjp-congress.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव में कमजोर सीटें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। अकेले जयपुर जिले में सात सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो सीटों पर भाजपा भी चुनाव हार रही है। ऐसे में दोनों ही दल कमजोर सीटों पर हार का क्रम तोड़ने की जद्दोजहद में जुटे हैं।

सूत्रों की माने तो दोनों ही दलों ने कमजोर सीटों पर स्टार प्रचारक को उतारने की रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। भाजपा ने जहां अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं वहीं कांग्रेस की ओर से भी जल्द स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने की बात कही जा रही है।

कमजोर सीटों पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे नेताओं के रोड शो की तैयारियों में जुटी है वहीं कांग्रेस की ओर से भी मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे बड़े स्टार प्रचारकों के दौरे और रोड शो कराए जाने प्रस्तावित हैं।

कांग्रेस को यहां मिल रही लगातार हार
जयपुर जिले की बात करें तो सांगानेर, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, फुलेरा, बस्सी में लगातार तीन बार से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। चौमूं और शाहपुरा में दो बार से हार का सामना करना पड़ रहा है। दिलचस्प बात ये भी है कि बस्सी में आखिरी बार 1985 के चुनाव में कांग्रेस को जीत नसीब हुई थी। वहीं सांगानेर में 1998 के चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी।

इन सीटों पर भाजपा बार-बार पराजित
जिले में कोटपूतली और बस्सी दो ऐसी सीटें हैं जहां भाजपा को तीन बार से हार का सामना करना पड़ रहा है। इन सीटों पर हार का क्रम तोड़ने की चुनौती भाजपा के सामने बनी हुई है। इन दोनों सीटों पर स्टार प्रचारकों के ज्यादा से ज्यादा दौरे कराए जाने की चर्चाएं हैं।

कांग्रेस की ये रहेगी रणनीति
बताया जाता है कि कमजोरी सीटों पर कांग्रेस की ओर से ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारक दौरे कराए जाएंगे। अधिक जनसभाएं और रोड शो होंगे। चर्चा यह भी है कि जिन सीटों पर जिस वर्ग के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है वहां उस वर्ग से आने वाले स्टार प्रचारक के दौरे कराए जाएंगे। हाल ही हार वाली सीटों को लेकर कांग्रेस वॉर रूम में मंथन हुआ था, जहां स्टार प्रचारक के दौरे ज्यादा कराए जाने का निर्णय हुआ था।

भाजपा का परकोटे में भी फोकस
जयपुर शहर की किशनपोल, आदर्श नगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्र पर भी भाजपा का विशेष फोकस है। पिछले चुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। बताया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के जरिये इन सीटों पर भाजपा को जीत का भरोसा है।

वीडियो देखेंः- राजस्थान के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी,23 उम्मीदवारों के नामों का एलान| Rajasthan Congress List

https://youtu.be/eOlzxq-Zts0

Hindi News / Jaipur / जंग कमजोर सीटों पर हार थामने की, भाजपा-कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो