पार्टी ने अपने साथ कई इनफ्लुएंसर को भी जोड़ा है और उनसे भी इस काम में सहयोग लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता
पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए छोटे से छोटे पहलुओं पर काम कर रही है। मौजूदा सांसद फिट है या नहीं, इसका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सांसद की पब्लिक इवेंट में कितनी और कब-कब सक्रियता रही, लोकसभा क्षेत्र में आए डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में उनकी भूमिका रही या नहीं, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कब-कब नजर आए… ऐसे कई मापदंड तय किए गए हैं। इसके जरिए पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सांसद के काम और सक्रियता के लिए रेटिंग तय कर रही है।
वर्ष-भाजपा- कांग्रेस- अन्य दल/निर्दलीय 1999 – 16 – 9 – 0
2004- 21– 4 – 0
2009 – 4 – 20 – 1
2014 – 25 – 0 – 0
2019 – 24 – 0 – 1
( वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने आरएलपी से गठबंधन किया और एक सीट छोड़ी थी। गठबंधन के आधार पर देखें तो सभी सीट जीतीं )
यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले की हर तरफ है चर्चा, कांग्रेस ने भी की जमकर तारीफ