scriptबीसलपुर पेयजल लाइन के स्कोर वॉल्व को बदला, 30 घंटे बाद पंपिंग शुरू, राजधानी में कल घर-घर आएगा पानी | Bisalpur Drinking Water Main line Valve Broken | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर पेयजल लाइन के स्कोर वॉल्व को बदला, 30 घंटे बाद पंपिंग शुरू, राजधानी में कल घर-घर आएगा पानी

Bisalpur Dam: राजधानी के लिए राहत की खबर है। शनिवार केा शहर में पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। जलदाय विभाग के इंजीनियर्स ने करीब 30 घंटे तक लगातार काम कर बीसलपुर पेयजल की 2300 एमएम की पाइप लाइन के स्कोर वॉल्व को बदल दिया है।

जयपुरJan 19, 2024 / 05:14 pm

Girraj Sharma

बीसलपुर पेयजल लाइन के स्कोर वॉल्व को बदला, 30 घंटे बाद पंपिंग शुरू, राजधानी में कल घर-घर आएगा पानी

बीसलपुर पेयजल लाइन के स्कोर वॉल्व को बदला, 30 घंटे बाद पंपिंग शुरू, राजधानी में कल घर-घर आएगा पानी

जयपुर। राजधानी के लिए राहत की खबर है। शनिवार केा शहर में पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। जलदाय विभाग के इंजीनियर्स ने करीब 30 घंटे तक लगातार काम कर बीसलपुर पेयजल की 2300 एमएम की पाइप लाइन के स्कोर वॉल्व को बदल दिया है। इसके बाद शाम 4.15 बजे सूरजपुरा से पंपिंग शुरू की गई। बालावाला तक रात 9 बजे तक पानी पहुंचेगा। वहीं राजधानी के पानी स्टोरेज में रात 11 बजे तक पानी पहुंचेगा। ऐसे में कल सुबह ही शहर में पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। हालांकि सुबह पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाएगी, शाम की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने हो सकती है। ऐसे में शनिवार को भी शहर में लोगों को कम ही पानी मिल पाएगा।

राजधानी से 70 किलोमीटर दूर डिग्गी के घाटी गांव के पास बुधवार शाम को बीसलपुर बांध से जयपुर शहर की सप्लाई के लिए आ रही 2300 एमएम की पाइप लाइन का स्कोर वाल्व फट गया। इसे ठीक करने के लिए जलदाय विभाग ने गुरुवार सुबह 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक बीसलपुर सिस्टम से 24 घंटे का शटडाउन लिया है। इस बीच विभाग के अफसर और इंजीनियर्स की टीम मौके पर वॉल्व को ठीक करने के लिए जुटी रही। सबसे पहले पेयजल लाइन से पानी को खाली किया गया। रात को कनेक्टिंग लाइन में क्रेक आने से परेशानी खड़ी हो गई। सुबह लाइन को बेल्डिंग करने के लिए 3 टीमें जुटी रही।


अफसर रात भर जुटे रहे
वहीं विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़ व प्रोजेक्ट एसई सतीश जैन सहित अन्य अफसर रातभर मौके पर वॉल्व को दुरुस्त करने के काम में जुटे रहे। इस बीच कनेक्टिंग पाइप में क्रेक आने से काम में वॉल्व बदलने में समय लगा। करीब शाम 4 बजे स्कोर वॉल्व को बदला गया।

पानी को तरसे लोग
स्कोर वाल्व के अचानक फटने से जलदाय विभाग ने 24 घंटे का शटडाउन लेकर वॉल्व को ठीक करने का काम शुरू कर दिया, लेकिन लोगों को शटडाउन की सूचना नहीं मिलने से पानी का स्टोरेज नहीं कर पाए। ऐसे में शहर में पानी की किल्लत हो गई, लोग पेयजल को तरस रहे है। कई घरों में पीने का पानी भी नहीं बचा है। कुछ लोग एक—दूसरे के घरों से एक—एक बाल्टी पानी के लिए दौड़ते रहे। उधर पानी के टैंकरों की व्यवस्था नहीं होने से लोगों ने महंगे दामों में निजी टैंकरों से पानी मंगवाया। टेैंकर चालकों ने भी दो से तीन गुना अधिक दर पर पानी के टैंकर खाली करवाए। वहीं कैंपर वालों ने भी दो से तीन गुना अधिक दाम वसूले। बाजार में पानी कैंपर 30 से 40 रुपए तक बिक रहे है।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर पेयजल लाइन के स्कोर वॉल्व को बदला, 30 घंटे बाद पंपिंग शुरू, राजधानी में कल घर-घर आएगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो