scriptBisalpur Dam…Alert…Alert… 24 घंटे में खुल जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर | Bisalpur dam…alert…alert… the gates of Bisalpur dam will open in 24 hours, Triveni is at a gauge of 4.20 meters since morning | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam…Alert…Alert… 24 घंटे में खुल जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर

Bisalpur Dam : गुरुवार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक यानी कुल 8 घंटे में 11 सेंटीमीटर पानी आ चुका है। यही रफ्तार रही तो बांध के कितने गेट व कितनी ऊंचाई तक खुलेंगे, यह निर्णय होगा।

जयपुरSep 05, 2024 / 04:13 pm

rajesh dixit

जयपुर। गुरुवार को दोपहर के तीन बजे तक के हालातों को देखते हुए बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ चुका है। बांध के अधिकारियों की आज शाम जिला कलक्टर के साथ बैठक होगी। इधर त्रिवेणी नदी से बहुत ही तेजी से पानी बांध में आ रहा है। बांध अब मात्र 31 सेंटीमीटर से भी कम खाली रहा है। हर घंटे 1.5 सेंटीमीटर से भी अधिक पानी की आवक जारी है। ऐसे में अब से अगले 24 घंटे के अंदर बीसलपुर बांध के गेट खोल दिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने भी अपनी समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह भी पढें : Triveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड

पानी की आवक और तेज हुई तो रात में भी खुल सकते हैं गेट
इधर त्रिवेणी नदी का गेज सुबह से ही 4.20 मीटर के स्तर पर ही बना हुआ है। इससे बांध में पानी की आवक जबरदस्त तरीके से हो रही है। इधर पानी का बहाव यही रफ्तार से रहा या फिर इससे भी तेज हुआ तो 24 घंटे से पहले भी गेट खोले जा सकते हैं। यह निर्णय प्रशासन को ही लेना है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि पानी की आवक को देखते हुए आज देर रात भी गेट खोलने का निर्णय किया जा सकता है।
यह भी पढें : Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, , अब कभी भी बज सकता है सायरन

इतनी तेजी से आ रहा बांध में पानी : पांच सितम्बर-2024

समयजलस्तर (मीटर)
सुबह 6 बजे315.08
सुबह 8 बजे315.11
सुबह 10 बजे315.13
दोपहर 12 बजे315.16
दोपहर 2 बजे315.19
कुल वृद्धि (8 घंटे में)11 सेंटीमीटर
बांध की भराव क्षमता315.50 मीटर
वर्तमान जलस्तर315.19 मीटर
बांध वर्तमान खाली 31 सेंटीमीटर
आज शाम होगी बांध अधिकारियों व कलक्टर के साथ मीटिंग
बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की तेज आवक हो रही है। बांध के गेट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी हैं। इसके लिए जिला कलक्टर को सूचित कर दिया है। उनके साथ आगामी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। बांध में त्रिवेणी का पानी फिलहाल तेज रफ्तार से आ रहा है। बांध में पानी की आवक को देखकर ही बांध के गेेटों के खोलने की संख्या व ऊंचाई का निर्णय किया जाएगा। बांध में कुल 18 गेट हैं।
गेट खुलने से पहले गांवों में दाल-बाटी-चूरमा बनाने की तैयारी
बांध के गेट खुलने को लेकर चार जिलों की जनता ही खुश नहीं है, बल्कि बांध के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग तरह की खुशी झलक रही है। बांध के गेट खुलने को वे त्योहार से कम नहीं मान रहे हैं। बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव होकर छलकने के बाद निकटवर्ती राजमहल कस्बे में उत्सव मनाया जाता है। जो पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से लोगों ने इस उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक घर में चूरमा बाटी बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है। वहीं गांव में मेले का आयोजन होता है। जिसमें निकटवर्ती सहित दूर दराज से लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam…Alert…Alert… 24 घंटे में खुल जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर

ट्रेंडिंग वीडियो