जलदाय विभाग के जयपुर द्वितीय क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी का कहना है कि बांध का मौजूदा जलस्तर 304.94 आरएल मीटर है। पानी में अभी 2.24 टीएमसी पानी बचा है। लेकिन बांध में 302.35 आरएल मीटर से नीचे के स्तर पर गहराई में मिट्टी और बालू हैं। जिसे सिल लेवल कहते हैं। इस तरह बांध में अभी करीब 1.44 टीएमसी पानी बचा है। बांध से अभी हर रोज करीब 0.027 टीएमसी पानी की आपूर्ति की जा रही है।
जलदाय विभाग का दावा
आपको बता दें बीसलपुर बांध के मौजूदा जलस्तर के हिसाब से बांध में अभी आराम से एक महीने का पानी होने का दावा जलदाय विभाग कर रहा है। हालांकि विभाग ने अभी तक रूठे मानसून और बांध में लगातार गिर रहे जलस्तर को देखते हुए जलदाय विभाग ने शहर के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार करने पर भी काम शुरू कर दिया है जिसके तहत नए ट्यूबवेल खुदवाने की योजना बनाई जा रही है। जयपुर शहर में करीब पौने सात सौ नए ट्यूबवेल खोदने की योजना बनाई जा रही है।
सिर्फ एक मीटर पानी आया
आपको बता दें कि पिछले साल बीसलपुर बांध में अपेक्षा के अनुरूप पानी नहीं आया था। बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात नहीं होने से बांध में करीब 1 मीटर पानी की आवक हुई थी। बांध में पानी की कम आवक को देखते हुए जलदाय विभाग पिछले कई महीनों से कटौती करके पेयजल आपूर्ति कर रहा है। ऐसे में अब कुछ दिनों का पानी बाकी बचा होने से सभी की उम्मीद अच्छी बरसात पर टिकी हुई हैं। ताकि बांध में पानी की आवक होने से जलसंकट गहराने की स्थिति से बचा जा सके।