scriptसिर्फ एक महीने ही प्यास बुझा पाएगा यह बांध | Bisalpur Dam : water scarcity Water Crisis Jaipur Ajmer Tonk | Patrika News
जयपुर

सिर्फ एक महीने ही प्यास बुझा पाएगा यह बांध

जयपुर ( Jaipur ) अजमेर ( Ajmer ) और टोंक ( Tonk ) शहर की लाइफलाइन ( Lifeline ) माने जाने वाले बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में अब सिर्फ चंद दिनों का ही पानी ( Water ) बाकी बचा है। जलदाय विभाग ( Phed ) की मानें तो बांध से अभी अगले एक महीने तक पानी की आपूर्ति हो सकती है। उसके बाद अगर बांध का जलस्तर बरसाती पानी से नहीं बढ़ा तो मुश्किलों ( Water Crisis ) का सामना करना पड़ेगा। इन शहरों में पेयजल संकट ( Water scarcity) ओर गहरा सकता है।

जयपुरJul 23, 2019 / 05:36 pm

Ashish

Bisalpur Dam

सिर्फ एक महीने ही प्यास बुझा पाएगा यह बांध

जयपुर
जयपुर ( Jaipur ) अजमेर ( Ajmer ) और टोंक ( tonk ) शहर की लाइफलाइन ( Lifeline ) माने जाने वाले बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) में अब सिर्फ चंद दिनों का ही पानी ( Water ) बाकी बचा है। जलदाय विभाग ( phed ) की मानें तो बांध से अभी अगले एक महीने तक पानी की आपूर्ति हो सकती है। उसके बाद अगर बांध का जलस्तर बरसाती पानी से नहीं बढ़ा तो मुश्किलों ( Water crisis ) का सामना करना पड़ेगा। इन शहरों में पेयजल संकट ( Water scarcity) ओर गहरा सकता है।

जलदाय विभाग के जयपुर द्वितीय क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी का कहना है कि बांध का मौजूदा जलस्तर 304.94 आरएल मीटर है। पानी में अभी 2.24 टीएमसी पानी बचा है। लेकिन बांध में 302.35 आरएल मीटर से नीचे के स्तर पर गहराई में मिट्टी और बालू हैं। जिसे सिल लेवल कहते हैं। इस तरह बांध में अभी करीब 1.44 टीएमसी पानी बचा है। बांध से अभी हर रोज करीब 0.027 टीएमसी पानी की आपूर्ति की जा रही है।

जलदाय विभाग का दावा
आपको बता दें बीसलपुर बांध के मौजूदा जलस्तर के हिसाब से बांध में अभी आराम से एक महीने का पानी होने का दावा जलदाय विभाग कर रहा है। हालांकि विभाग ने अभी तक रूठे मानसून और बांध में लगातार गिर रहे जलस्तर को देखते हुए जलदाय विभाग ने शहर के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार करने पर भी काम शुरू कर दिया है जिसके तहत नए ट्यूबवेल खुदवाने की योजना बनाई जा रही है। जयपुर शहर में करीब पौने सात सौ नए ट्यूबवेल खोदने की योजना बनाई जा रही है।

सिर्फ एक मीटर पानी आया
आपको बता दें कि पिछले साल बीसलपुर बांध में अपेक्षा के अनुरूप पानी नहीं आया था। बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात नहीं होने से बांध में करीब 1 मीटर पानी की आवक हुई थी। बांध में पानी की कम आवक को देखते हुए जलदाय विभाग पिछले कई महीनों से कटौती करके पेयजल आपूर्ति कर रहा है। ऐसे में अब कुछ दिनों का पानी बाकी बचा होने से सभी की उम्मीद अच्छी बरसात पर टिकी हुई हैं। ताकि बांध में पानी की आवक होने से जलसंकट गहराने की स्थिति से बचा जा सके।

Hindi News / Jaipur / सिर्फ एक महीने ही प्यास बुझा पाएगा यह बांध

ट्रेंडिंग वीडियो