scriptBisalpur Dam : त्रिवेणी नदी में फिर उफान, इस बार तोड़ डाला अपना ही रेकॉर्ड | Bisalpur Dam: Triveni river in spate again, this time it broke its own record | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : त्रिवेणी नदी में फिर उफान, इस बार तोड़ डाला अपना ही रेकॉर्ड

Triveni River : इस बार त्रिवेणी ने अपना ही रेकॉर्ड तोड़ डाला है। नदी इस समय पूरे गेज के साथ बह रही है। इसका असर यह हुआ कि बीसलपुर बांध के चार गेट तीन-तीन मीटर की हाइट से खोलने पड़ गए हैं।

जयपुरSep 07, 2024 / 10:18 am

rajesh dixit

जयपुर। सितम्बर माह के पहले सप्ताह में मानसून राजस्थान के कई हिस्सों में पूरी तरह से मेहरबान है। बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी में शनिवार को एक बार फिर उफान देखने को मिला है। इस बार त्रिवेणी ने अपना ही रेकॉर्ड तोड़ डाला है। नदी इस समय पूरे गेज के साथ बह रही है। इसका असर यह हुआ कि बीसलपुर बांध के चार गेट तीन-तीन मीटर की हाइट से खोलने पड़ गए हैं।
यूं तोड़ा है त्रिवेणी नदी ने अपना ही रेकॉर्ड
इस वर्ष के मानसून की बात की जाए तो त्रिवेणी नदी शनिवार को 4.30 मीटर गेज से कुछ ऊपर बह रही है। जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। जबकि पिछले माह 25 अगस्त को भी त्रिवेणी नदी का बहाव गेज भी 4.30 मीटर को छू गया था। यानी त्रिवेणी नदी ने अपना ही रेकॉर्ड तोड़ा है। नदी में पानी अब भी बहुत तेजी से आ रहा है।
कब-कब त्रिवेणी नदी का बढ़ा गेज
25 अगस्त-4.30 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सितम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर
6 सितम्बर-4.20 मीटर तक
7 सितम्बर-4.30 मीटर (सुबह आठ बजे)

यह भी पढ़े –: Bisalpur Dam Today Update : त्रिवेणी नदी जबरदस्त उफान पर, बीसलपुर बांध के खोले अब 4 गेट
खुल सकते हैं बीसलपुर बांध में और गेट
बीसलपुर बांध के दो गेट शुक्रवार को सुबह 11 बजे खोले गए थे। दोनों गेटों को एक-एक मीटर की हाइट से खोला गया था। इसके बाद शाम करीब पांच बजे एक साथ चार गेट खोल दिए। इसके बाद शनिवार सुबह चारों गेटों की हाइट बढ़ा दी है। ये चारों गेट अब तीन-तीन मीटर तक खुले हैं। इनमें गेटों से अब 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : त्रिवेणी नदी में फिर उफान, इस बार तोड़ डाला अपना ही रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो