scriptबीसलपुर बांध: दो दिन में आया मात्र पांच सेंटीमीटर पानी | Bisalpur dam: only five centimetres of water came in two days | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध: दो दिन में आया मात्र पांच सेंटीमीटर पानी

आगामी दिनों में बारिश नहीं हुई तो बांध के इस मानसून में भरने की कोई उम्मीद नहीं रहेगी।

जयपुरAug 22, 2024 / 10:59 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक बहुत कम हो गई है। पिछले दो दिन में मात्र पांच सेंटीमीटर ही पानी आया है। आगामी दिनों में बारिश नहीं हुई तो बांध के इस मानसून में भरने की कोई उम्मीद नहीं रहेगी।
बीसलपुर बांध में इन दिनों पानी कम आया है। 21 अगस्त को जहां 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई वहीं 22 अगस्त सुबह छह बजे तक 2 सेंटीमीटर पानी आया। ऐसे में बांध का जलस्तर बहुत ही धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है।
अब भी इतना खाली है बांध

बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, वर्तमान में बांध 313.39 आरएल मीटर भर चुका है। अब भी बांध 2.11 आरएल मीटर खाली है। जिस रफ्तार से पानी की आवक है, इससे मानसून में बांध नहीं भर पाएगा।
यह भी पढें :  बीसलपुर बांध: लबालब होने की खुशियों पर अब लग गया ग्रहण

इधर त्रिवेणी नदी की रफ्तार फिर पड़ी कम

बीसलपुर में आने वाली त्रिवेणी नदी की रफ्तार भी कम पड़ती जा रही है। जहां एक सप्ताह पहले तक तीन मीटर के बहाव के साथ बह रही थी,वहीं अब यह 2.45 मीटर पर ही अटक गई है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: मानसून पड़ा कमजोर, अब बांध के भरने के फिफ्टी-फिफ्टी चांस !

पिछले सात दिन से इस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी

16 अगस्त-3.00 मीटर

17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर

19 अगस्त-2.50 मीटर

20 अगस्त-2.50 मीटर

21 अगस्त-2.40 मीटर

22 अगस्त-2.45 मीटर

यह भी पढें : 20 साल में 7 वीं बार छलकने को बेताब हो रहा राजस्थान का यह प्रमुख बांध

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: दो दिन में आया मात्र पांच सेंटीमीटर पानी

ट्रेंडिंग वीडियो