scriptबीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना हाेगी | Biological Park will be established in Bikaner and Ajmer districts | Patrika News
जयपुर

बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना हाेगी

ज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी।

जयपुरAug 13, 2023 / 03:53 pm

rahul

Rajasthan CM Ashok Gehlot

Rajasthan CM Ashok Gehlot

राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
लक्ष्मणगढ़ में स्काउट आवासीय विद्यालय का बनेगा भवन

सीकर जिले के उपखंड लक्ष्मणगढ़ के गांव छोटी खुड़ी में प्रदेश का दूसरा राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए 6.75 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
गहलोत की स्वीकृति से कक्षा कक्ष, छात्रावास और 2/3 बीएचके कर्मचारी कक्षों का निर्माण होगा। विद्यालय संचालन के लिए 7 नवीन पदों का भी सृजन किया जा रहा है। इन पदों में प्रधानाध्यापक, वार्डन (द्वितीय श्रेणी अध्यापक), पीटीआई एवं कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद तथा अध्यापक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 7 पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अभी विद्यालय अस्थाई भवन में संचालित है। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रवेश लिए गए हैं। अब प्रतिवर्ष एक-एक कक्षा बढ़ाई जाएगी। आवासीय विद्यालय के जरिए विद्यार्थी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और मानवता के प्रति सेवा भावना का पाठ पढ़ पाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Hindi News / Jaipur / बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना हाेगी

ट्रेंडिंग वीडियो