scriptCET : सीईटी परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड चैयरमेन ने किया खुलासा | Big update regarding the answer key and result of CET exam, Board Chairman made the disclosure | Patrika News
जयपुर

CET : सीईटी परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड चैयरमेन ने किया खुलासा

CET Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर फैल रहा भ्रम अब दूर हो गया है।

जयपुरNov 04, 2024 / 06:20 pm

rajesh dixit

NEET UG Answer Key
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर फैल रहा भ्रम अब दूर हो गया है। अब खुद बोर्ड ने ही स्पष्ट किया है कि आगामी बीस नवम्बर तक सीईटी स्नातक स्तर की “आंसर की” जारी नहीं की जाएगी, परीक्षा परिणाम तो बहुत दूर की बात है।
दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम से किसी ने सोशल मीडिया एक्स पर फर्जी अकांउट बना रखा है। इस अकाउंट के माध्यम से सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा की आंसर की और परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी दी थी। इस एक्स अकाउंट पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का “लोगा”े भी लगा हुआ था। इससे राजस्थान के कई परीक्षार्थी भ्रमित हो रहे थे। जब इसकी सूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को मिली तो उन्होंने परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।
यह भी पढ़ें

Good News : सरकारी नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, 2200 पदों के लिए पांच नवम्बर से फार्म भरना शुरू

CET
बोर्ड ने परीक्षा परिणाम व आंसर की तो लेकर किया स्पष्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर स्पष्ट किया है कि समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर की आंसर की आगामी बीस नवम्बर तक भी जारी नहीं की जाएगी। ऐसे में बीस नवम्बर तक सीईटी परीक्षा का परिणाम जारी होने का सवाल ही नहीं उठता है।

यह भी पढ़ें

अलर्ट…चूक मत जाना, इस विभाग में भरे जा रहे आवेदन, 22 नवम्बर अंतिम तिथि

बोर्ड की अपील…फर्जी बेवसाइट से दूर रहे परीक्षार्थी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों से यह भी अपील की है कि वे फर्जी बेवसाइट से दूर ही रहे हैं। प्रिय परीक्षार्थियों आरएसएसबी की फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहें। सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा की आंसर की 20 नवम्बर तक जारी नहीं होगी। आधिकारिक जानकारी के लिए बोर्ड की साइट पर जाएं। फर्जी खबरों से बचें और अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रहें।

Hindi News / Jaipur / CET : सीईटी परीक्षा की “आंसर की” और परीक्षा परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड चैयरमेन ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो