scriptJaipur News: नामांतरण खुलते ही JDA का बड़ा एक्शन, जगतपुरा में बेशकीमती 26 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण | Central Spine Scheme Encroachment removed from 26 bigha valuable land on Mahal Road Jagatpura | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: नामांतरण खुलते ही JDA का बड़ा एक्शन, जगतपुरा में बेशकीमती 26 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

Central Spine Scheme at Jagatpura: प्राइम लोकेशन की इस जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा था। बीते दिनों जेडीए के नाम नामांतरण खुल गया था।

जयपुरNov 06, 2024 / 08:12 am

Anil Prajapat

JDA action in Jagatpura
जयपुर। जगतपुरा के महल रोड स्थित सेंट्रल स्पाइन योजना के ए ब्लॉक को जेडीए ने मंगलवार को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान 26 बीघा से अतिक्रमण हटाए। प्राइम लोकेशन की इस जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा था। बीते दिनों जेडीए के नाम नामांतरण खुल गया था।
इसके बाद जेडीए ने जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की। जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा था, उनको पहले नोटिस जारी किए। कार्रवाई के दौरान उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई सहित प्रवर्तन शाखा के आला अधिकारी मौके पर रहे। विवाद की स्थिति को देखते हुए रामनगरिया और सांगानेर थाने से जाप्ता भी मौजूद रहा।

जगह-जगह थे कब्जे

उप महानिरीक्षक ने बताया कि 125 स्थानों पर झुग्गी-झोपड़ी, 60 स्थानों पर थड़ी-ठेले और तीन जगह नर्सरी संचालकों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा था। सभी को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। तय समय में अतिक्रमण न हटाने के बाद कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

हवामहल-आमेर जोन में छह अवैध निर्माण सील

इधर, हैरिटेज नगर निगम के हवामहल-आमेर जोन में मंगलवार को छह अवैध निर्माण सील किए। कार्रवाई के दौरान गंगापोल चौकड़ी में तीन, सड़वा मोड, रहमत कॉलोनी, फकीरों की डूंगरी में कार्रवाई की। निगम की ओर से पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके बाद भी अवैध निर्माण नहीं रोका गया। हालांकि, ज्यादातर मकानों का निर्माण कार्य पूरा होने को है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: नामांतरण खुलते ही JDA का बड़ा एक्शन, जगतपुरा में बेशकीमती 26 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो