scriptJaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, उत्तरी हवाओं के जोर से बढ़ रही गुलाबी सर्दी | Jaipur Mosam: Clear weather in Jaipur, mild winter increasing due to the strength of northern winds | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, उत्तरी हवाओं के जोर से बढ़ रही गुलाबी सर्दी

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। इस वजह से लोगों को अब हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। राजधानी जयपुर में आज सुबह गुलाबी सर्दी देखने को मिली।

जयपुरNov 06, 2024 / 08:25 am

Mohan Murari

– आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर में पड़ेगीकड़ाके की सर्दी

– प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सुबह-शाम बढ़ रही ठंड का जोर

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। इस वजह से लोगों को अब हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। राजधानी जयपुर में आज सुबह गुलाबी सर्दी देखने को मिली। इस कारण सुबह जल्द घर से निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सर्दी का जोर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं प​श्चिमी इलाकों में सर्दी का जोर कम है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आने वाले 10-15 दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अच्छी-खासी सर्दी देखने को मिलेगी। विंड पैटर्न में जैसे-जैसे बदलाव होगा, सर्दी का जोर बढ़ने लगेगा।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने से लगभग सभी जिलों के तापमान में नियमित रूप से गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के तीन शहरों फतेहपुर, सिरोही और सीकर की रातें माउंट आबू से भी ठंडी रही। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान तो 12.7 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो गया। सिरोही में 13.1 और सीकर में 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन के समय तेज धूप खिलने के चलते गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को सर्वाधिक तापमान जोधपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।
वहीं राजधानी जयपुर का तापमान भी लगातार लुढक रहा है। इस सीजन में पहली बार जयपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। मंगलवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले एक सप्ताह में तापमान में उतार चढ़ाव होता रहेगा। अमूमन नवंबर के पहले सप्ताह में जयपुर का न्यूनतम पारा 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन मंगलवार का तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में दिन के समय धूप खिली।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather : जयपुर में मौसम साफ, उत्तरी हवाओं के जोर से बढ़ रही गुलाबी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो