जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने से लगभग सभी जिलों के तापमान में नियमित रूप से गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के तीन शहरों फतेहपुर, सिरोही और सीकर की रातें माउंट आबू से भी ठंडी रही। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान तो 12.7 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो गया। सिरोही में 13.1 और सीकर में 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन के समय तेज धूप खिलने के चलते गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को सर्वाधिक तापमान जोधपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।
वहीं राजधानी जयपुर का तापमान भी लगातार लुढक रहा है। इस सीजन में पहली बार जयपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। मंगलवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले एक सप्ताह में तापमान में उतार चढ़ाव होता रहेगा। अमूमन नवंबर के पहले सप्ताह में जयपुर का न्यूनतम पारा 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन मंगलवार का तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में दिन के समय धूप खिली।