scriptराजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आई बड़ी खबर, CM भजनलाल के मंत्री ने दिया बयान; जानें | Big news regarding 17 new districts of Rajasthan CM Bhajan Lal minister gave statement | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आई बड़ी खबर, CM भजनलाल के मंत्री ने दिया बयान; जानें

राजस्थान में 17 नए जिलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भजनलाल सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया है। जानें क्या…

जयपुरSep 05, 2024 / 02:22 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan New Districts: राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार में बनाए 17 नए जिलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भजनलाल सरकार ने इन जिलों की समीक्षा को लेकर कमेटियां गठित की थी। हाल ही में सेवानिवृत्त आईएएस ललित के. पंवार कमेटी ने नए जिलों की समीक्षा रिपोर्ट कैबिनेट सब कमेटी को सौंपी थी।
जिसके बाद सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी बैठक हुई। सीएमओ में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे।

कैबिनेट की बैठक में बुधवार को नए जिलों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पिछली सरकार ने नियमों से परे जाकर बिना किसी आधार के जनहित के विरोध में कुछ जिलों का गठन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई और एक जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनाई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: 17 नए जिलों में से ये नए जिले होंगे रद्द! भजनलाल सरकार ने दिए बड़े संकेत; जानें

उन्होंने आगे कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। उसका परीक्षण होना है। अन्य लोगों से भी राय-मशविरा करना है। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के परीक्षण के बाद तय होगा कि कौन-सा जिला रहेगा और कौन-सा नहीं रहेगा। अभी रिपोर्ट का परीक्षण हो रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

इन नए जिलों पर गिर सकती है गाज!

दूदू, मालपुरा जैसे जिलों के सीमांकन में बदलाव करने की कवायद की जा सकती है। पूर्व सरकार ने मालपुरा को लेकर भी आचार संहिता लगने से पहले जिला बनाने की घोषणा की थी। संभव है कि दूदू के साथ मालपुरा को जोड़कर दूदू-मालपुरा नाम से बड़ा जिला बनाया जाए। शाहपुरा को वापस से भीलवाड़ा में जोड़ा जा सकता है।
वहीं, खैरथल तिजारा की जगह भिवाड़ी को जिला बनाया जा सकता है। केकड़ी, सलूम्बर, सांचोर को रद्द किया जा सकता है। इनके अलावा आकार के हिसाब से बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet: महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा

2000 करोड़ का खर्चा आता है एक जिले पर

बताते चलें कि एक जिले को बनाने में करीब 2000 करोड़ रुपए का खर्चा आता है। 2008 में प्रतापगढ़ जिला बना था। इतने साल बीतने के बावजूद भी वहां पर प्रशासनिक संसाधनों की कमी है। नए जिलों में भी इतनी सारी सहूलियत देने में 8 से 10 साल लग जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की 7 करोड़ की जनसंख्या है, उसको प्रशासनिक इकाइयों के हिसाब से मेंटेन करना जरूरी है। जयपुर बड़ा जिला है, कोई छोटा जिला है तो बराबर कैसे हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इन महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए, डिप्टी CM ने की घोषणा

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आई बड़ी खबर, CM भजनलाल के मंत्री ने दिया बयान; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो