scriptBig Breaking: लो आ गई खुशखबरी, माही डेम के आज खुलेंगे चार गेट | Big Breaking: Here's the good news, four gates of Mahi will open at 4 pm today | Patrika News
जयपुर

Big Breaking: लो आ गई खुशखबरी, माही डेम के आज खुलेंगे चार गेट

Mahi Dam : तीन सितम्बर को शाम चार बजे चार गेट खोलकर 2500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी माही नदी में की जाएगी।

जयपुरSep 03, 2024 / 02:17 pm

rajesh dixit

जयपुर। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम के मंगलवार शाम चार बजे चार गेट खोले जाएंगे। प्रशासन ने इसकी समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं।
माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद रैगर ने बताया कि माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर है।
तीन सितम्बर को दोपहर दो बजे तक बांध में 280.30 आरएल मीटर पानी होने की संभावना है। बांध के केचमेंट एरिया में वर्षा और मध्यप्रदेश स्थित माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए तीन सितम्बर को शाम चार बजे चार गेट खोलकर 2500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी माही नदी में की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव

प्रशासन अलर्ट: माही डेम के सभी 16 गेटों का अधिकारियों ने निरीक्षण
माही डेम के गेट खोलने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। माही डेम में नौ दिन में पांच मीटर तक पानी आया है। माही डेम 89.88 फीसदी भर चुका है।
यह भी पढ़ें : एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हैं माही डेम, आखिर क्या है इसका रहस्य

माही बांध: पिछले दस दिन में यूं भरता गया बांध

तारीखबांध का गेज (मीटर में)पानी आवक (सेमी में)
23 अगस्त274.70
24 अगस्त275.0030
25 अगस्त275.1515
26 अगस्त277.3015
27 अगस्त278.4010
28 अगस्त278.6525
29 अगस्त278.8520
30 अगस्त279.1035
31 अगस्त279.3525
1 सितम्बर279.6025
2 सितम्बर280.0545
3 सितम्बर (दोपहर 2 बजे)280.30
यह भी पढ़ें : Mahi-Bisalpur Dam : बीसलपुर से 11 गुणा ज्यादा तेजी से आया माही डेम में पानी, अब खुल सकते हैं माही के गेट

यह भी पढ़ें : Mahi Dam : राजस्थान में बारिश नहीं, फिर भी तेजी से आ रहा माही डेम में पानी, आखिर माजरा क्या है?

Hindi News / Jaipur / Big Breaking: लो आ गई खुशखबरी, माही डेम के आज खुलेंगे चार गेट

ट्रेंडिंग वीडियो