जयपुर। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम के मंगलवार शाम चार बजे चार गेट खोले जाएंगे। प्रशासन ने इसकी समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं। माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद रैगर ने बताया कि माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर है। तीन सितम्बर को दोपहर दो बजे तक बांध में 280.30 आरएल मीटर पानी होने की संभावना है। बांध के केचमेंट एरिया में वर्षा और मध्यप्रदेश स्थित माही मुख्य बांध से हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए तीन सितम्बर को शाम चार बजे चार गेट खोलकर 2500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी माही नदी में की जाएगी।