scriptLadli Behna Yojana: भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए संकेत, राजस्थान में भी जल्द आएगी लाड़ली बहना योजना | Bhajanlal government minister Jogaram Patel said Ladli Behna Yojana will start soon in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Ladli Behna Yojana: भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए संकेत, राजस्थान में भी जल्द आएगी लाड़ली बहना योजना

Rajasthan Government New Scheme: भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें दे रही है। इसी बीच माना जा रहा है कि महिलाओं को भी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

जयपुरDec 13, 2024 / 12:08 pm

Anil Prajapat

cm-bhajan-lal-jogaram-patel
जयपुर। भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें दे रही है। इसी बीच माना जा रहा है कि महिलाओं को भी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। भजनलाल सरकार राजस्थान में भी लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महिलाओं के लिए योजना शुरू कर सकती है। भजनलाल सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए है।

संबंधित खबरें

भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को दुर्गापुरा के राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में रोजगार सम्मेलन-युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सबसे पॉपुलर योजनाओं में शामिल लाड़ली बहना योजना अब राजस्थान की भजनलाल सरकार भी शुरू करने जा रही है। इस योजना में सरकार महिलाओं को आर्थिक संबल देने के लिए हर माह निर्धारित राशि खातों में ट्रांसफर करती हैं। ये योजनाएं चुनावों में दोनों राज्यों में गेमचेंजर साबित हुई। जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में भी कुछ ऐसी ही योजना शुरू की जा सकती है।

निकायों और पंचायतीराज में वन स्टेट वन इलेक्शन

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की वन नेशन-वन इलेक्शन और वन स्टेट- वन इलेक्शन (One State- One Election) पर हम कायम हैं। राजस्थान सरकार निकाय और पंचायत चुनाव वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत होंगे। प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही जिला विकास पुस्तिका और पंच गौरव के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस मौके पर सरकारी नौकरी में चयनित 1270 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 21 जिलों के लिए अच्छी खबर, बड़ी सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; केंद्र से मिल सकते हैं 63 हजार करोड़

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में हर माह मिलती है इतनी राशि

बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश में सरकार हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए देती है। वहीं, महाराष्ट्र में सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देती है। इस योजना में 21 से 60 साल तक की आयु की अविवाहित, विवाहित, तलाकशुदा, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को यह राशि दी जाती है।

Hindi News / Jaipur / Ladli Behna Yojana: भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए संकेत, राजस्थान में भी जल्द आएगी लाड़ली बहना योजना

ट्रेंडिंग वीडियो