scriptघुसपैठ कर भारत आई बांग्लादेशी महिला जेल से छूटी, अब अलवर डिटेंशन सेंटर भिजवाया | Bangladeshi woman who infiltrated India sent to Alwar detention center | Patrika News
जयपुर

घुसपैठ कर भारत आई बांग्लादेशी महिला जेल से छूटी, अब अलवर डिटेंशन सेंटर भिजवाया

महिला की पहचान नारायणगंज (बांग्लादेश) के फौतुला स्थित चारमन बाड़ी निवासी फरजाना उर्फ अनामिका के रूप में हुई है।

जयपुरDec 30, 2024 / 07:54 am

Anil Prajapat

Bangladeshi woman Farzana
जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने घुसपैठ कर भारत आई एक बांग्लादेशी महिला को अलवर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। यह महिला 2012 से वैशाली नगर में रह रही थी और पोक्सो मामले में गिरफ्तार की गई थी।
जांच के दौरान उसकी बांग्लादेशी नागरिकता का खुलासा हुआ था। कोर्ट से रिहा होने के बाद गृह विभाग ने उसे बांग्लादेश भेजने के आदेश जारी किए। ऐसे में अब उसे जेल से रिहा होने के बाद अलवर डिटेंशन सेंटर भेजा गया है।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि महिला की पहचान नारायणगंज (बांग्लादेश) के फौतुला स्थित चारमन बाड़ी निवासी फरजाना उर्फ अनामिका के रूप में हुई है।

11 बांग्लादेशियों को पहले किया गया था डिपोर्ट

करणी विहार थाना पुलिस ने 20 अक्टूबर को 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो फर्जी दस्तावेज के जरिए जयपुर में सरकारी सुविधाएं हासिल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी, ले लिए दो फ्लैट, अब जेडीए से लगा झटका

इन लोगों ने जेडीए से फर्जी दस्तावेज के आधार पर दो फ्लैट आवंटित करवा लिए थे। पुलिस ने फ्लैट आवंटन रद्द करवा दिया और उन्हें डिपोर्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब यमुना के पानी की बारी, इन तीन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी

Hindi News / Jaipur / घुसपैठ कर भारत आई बांग्लादेशी महिला जेल से छूटी, अब अलवर डिटेंशन सेंटर भिजवाया

ट्रेंडिंग वीडियो