पुलिस के अनुसार रात करीब 8:30 बजे बालाहेड़ी निवासी मनीष (29) अपने दोस्त अजय (32) निवासी गोया का बास, बालाहेड़ी को बांदीकुई स्टेशन छोड़ने के लिए आया था। दोनों ने बाइपास के पास एक होटल पर खाना खाया और इसके बाद बांदीकुई जंक्शन की ओर जा रहे थे। मुकरपुर बाइपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक ट्रक के नीचे घुस गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।