सनातन धर्म में भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी का बहुत महत्व है. इसे बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार इस दिन गाय के दूध और उससे बनी चीजों का उपयोग नहीं किया जाता है, बल्कि उसके बछड़े को ही पूरा दूध पिलाया जाता है। गाय और उसके बछड़े की पूजा भी की जाती है। 7 अगस्त को बहुला चतुर्थी ही है। आज के दिन गायों की पूजा के साथ ही भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की भी पूजा-अर्चना की जाती है।
जयपुर•Aug 07, 2020 / 09:06 am•
deepak deewan
Bahula Chaturthi Puja Vidhi Vrat Katha , Bahula Chauth 2020
Hindi News / Jaipur / Bahula Chaturthi : श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय गाय थी बहुला, इस खासियत की वजह से की जाती है उनकी पूजा