उन्होंने बताया कि शिवयोग में ब्रहांड ऊर्जा की समस्त शक्तियां विद्यमान है। कॉस्मिक मेडीसिन और इंटीग्रीटिव कॉस्मिक मेडीसिन की पद्धतियों को उन्होंनेे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मॉरिशस में अपने साधकों और डॉक्टरों को बताया है। कई लाइलाज बीमारियों में उन्हें इससे फायदा भी मिला है।
घरों में अभी क्यारियों में फूल के पौधे उगाए जा रहे हैं उनमें भी अगर शिवयोग खेती करके कुछ सब्जियां लगा दी जाएं तो न केवल उस घर का बल्कि आस-पड़ौस के घरों को भी ऑर्गेनिक सब्जियां खाने को मिल सकती हैं जिससे लोगों में ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा और लोगों की बीमारियां दूर हो जाएंगी। जो लोग फ्लैट में रहते हैं वो भी लोहे के बड़े बर्तनों में बॉलकनी में और छत पर सब्जियां उगा सकते हैं।
शिवयोग हमारी पौराणिक परंपरा है। वैदिक समय से शिवयोग साधना का प्रयास सप्तऋषियों और पूर्वजों ने किया है। शिवयोग की साधना अपने भीतर जो अनंत शक्तियां हैं उसको जाग्रत करना है। शिव का मतलब अनं? योग योग का मतलब है जाग्रत करना या जुडऩा है। मनुष्य का ज्ञान उसका शरीर नहीं है। उसके पांच शरीर है।
अमेरिका में शिवयोग का ज्ञान मेडिकल डॉक्टर्स को दिए जाने पर वह भी हैरान है। इसके साथ ही भारत में पांच साल तक बाहरी एजेंसियों के जरिए इस पर अनुसंधान किया गया है। ईवीएस प्रोटोकॉल से इस साधना या थैरेपियों के जरिए बीमारियों का काफी हद तक निदान हो रहा है।
मंगलवार से शिविर के दूसरे चरण श्रीयोग विद्या शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें हजारों देश-विदेश के साधक मौजूद रहे। अपने भीतर के अनंत से जुडऩे के लिए और अंत में स्वयं ही अनंत हो जाना है। अनुभव पर आधारित इस शक्तिशाली शिवयोग साधना का उद्देश्य किसी पुस्तक में नहीं है।