समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सामाजिक एवं संस्कृत विविधताओं को विभिन्न नृत्य एवं गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। समारोह में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सहशैक्षिक गतिविधियों यथा गायन, वादन, निबंध, नाटक, राखी, मेहंदी, खेलकूद आदि में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
साल 2023—24 के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्र के रूप में अक्षय अंजना एवं चंद्रकांता सुथार को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक पीडी सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में सीईओ रुचिरा सोलंकी, प्राचार्य कमल राठौड़ व अन्य उपस्थित रहे।