scriptदिल्ली पहुंचे कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी, एआईसीसी, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की घोषणा कभी भी | Announcement of AICC members soon in Rajasthan Congress | Patrika News
जयपुर

दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी, एआईसीसी, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की घोषणा कभी भी

-प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत ने 3 दिन एआईसीसी मेंबर्स को लेकर जयपुर में किया था मंथन, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की भी होगी घोषणा, आज शाम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सूची सौंपेंगे कुंपावत

जयपुरJan 04, 2023 / 02:04 pm

firoz shaifi

arjun.jpg

जयपुर। नए साल की शुरुआत होते ही राजस्थान कांग्रेस में भी अब संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। फरवरी माह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रदेश के एआईसीसी मेंबर और सहवृत पीसीसी मेंबर को लेकर कवायद तेज है।

प्रदेश के संगठन के चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत लगातार तीन दिन तक जयपुर में एआईसीसी मेंबर और से सहवृत पीसीसी मेंबर्स की सूची पर मंथन करके सूची को फाइनल करके दिल्ली ले गए हैं जहां आज शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एआईसीसी और पीसीसी मेंबर्स की सूची सौंपेंगे और उसके बाद एआईसीसी और पीसीसी मेंबर्स की सूची कभी भी जारी हो सकती है।

डोटासरा और सीएम से की थी मंत्रणा
प्रदेश के एआईसीसी मेंबर और सहवृत पीसीसी मेंबर की सूची को लेकर प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मंत्रणा की थी और उसके बाद ही एआईसीसी और सहवृत पीसीसी मेंबर्स की सूची को फाइनल किया।

एआईसीसी की सूची में 50 से ज्यादा नाम
सूत्रों की माने तो एआईसीसी मेंबर्स की सूची में 50 से ज्यादा नाम शामिल किए गए हैं जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और पार्टी के कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय अधिवेशन में एआईसीसी सदस्य लेते हैं भाग
दरअसल कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार छत्तीसगढ़ के रायपुर में फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में होने जा रहा है। 3 दिन चलने वाले इस अधिवेशन में एआईसीसी मेंबर्स की मौजूदगी अनिवार्य होती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते प्रदेश कांग्रेस में एआईसीसी मेंबर्स की सूची तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा था। इसके अलावा पीसीसी मेंबर और सहवृत पीसीसी मेंबर भी अधिवेशन में भाग लेते हैं।

संगठन चुनाव के जरिए हुई थी 400 पीसीसी मेंबर्स की घोषणा
इससे पहले सितंबर माह में संगठन चुनाव के जरिए कांग्रेस के 400 पीसीसी सदस्य चुने गए थे जिनमें कांग्रेस पदाधिकारी, विधायकों, पूर्व विधायक, मंत्रियों, जिलाध्यक्ष शामिल थे। प्रत्येक विधानसभा से दो पीसीसी मेंबर्स बनाए गए थे।

वीडियो देखेंः- कैबिनेट के बाद संगठन विस्तार में भी फंसा पेंच, अब जुलाई के बाद होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

https://youtu.be/AQDeqRwqyPI

Hindi News / Jaipur / दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी, एआईसीसी, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की घोषणा कभी भी

ट्रेंडिंग वीडियो