scriptपाक हैंडलर के इशारे पर आतंकियों ने बरसाई थीं गोलियां, जयपुर आई कश्मीर पुलिस; पीड़ितों से करवाई आतंकियों की शिनाख्त | Anantnag attack: Kashmir police came to Jaipur, recorded statements of victims of terror attack | Patrika News
जयपुर

पाक हैंडलर के इशारे पर आतंकियों ने बरसाई थीं गोलियां, जयपुर आई कश्मीर पुलिस; पीड़ितों से करवाई आतंकियों की शिनाख्त

Anantnag Attack: जयपुर से कश्मीर घूमने गए दंपती पर छह माह पूर्व हमला करने वाले आतंकियों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आतंकी हमले में एक आंख गंवाने वाले सन्नी उर्फ तबरेज के भी बयान दर्ज किए।

जयपुरDec 02, 2024 / 08:27 am

Anil Prajapat

Victims-of-Anantnag-attack

पीड़ित दंपती

ललित तिवारी
जयपुर। जयपुर से कश्मीर घूमने गए दंपती पर छह माह पूर्व हमला करने वाले आतंकियों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर वसीम, सब इंस्पेक्टर जावेद अहमद सहित सात पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट जयपुर पहुंचे और पीड़ितों के बयान रिकॉर्ड किए।
इस दौरान सात आतंकियों को खड़ा करके वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शिनाख्त परेड करवाई। पठानों का चौक निवासी पीड़ित परवेज, एजाज खान, सुरूख खान ने इनमें से चार हमलावरों को पहचान लिया। पुलिस ने आतंकी हमले में एक आंख गंवाने वाले सन्नी उर्फ तबरेज के भी बयान दर्ज किए।
अनंतनाग में हमला पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने किया था। कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों फिरदौस अहमद, अदनान मोहम्मद बेग, आसिफ हसन और वसीम अहमद शाह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर अली साजिद जट् के इशारे पर काम कर रहे थे। पकड़ा गया फिरदौस अहमद पुलिसकर्मी था।

इलाज के लिए मकान तक बेचा

पीड़ित सन्नी उर्फ तबरेज ने बताया कि कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग आकर बयान देने को कहा था। इसके लिए जयपुर पुलिस की तरफ से भी फोन आया था। लेकिन कश्मीर में जो कुछ हमारे साथ हुआ उसके बाद जाने की हिम्मत नहीं हुई। वहीं दूसरी आंख का भी जल्द ही ऑपरेशन होना है। इस कारण वहां नहीं गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को भजनलाल कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्यों खास है धर्मांतरण विरोधी विधेयक?

तबरेज के अनुसार उसकी दूसरी आंख से मामूली ही दिखता है। बिना सहारे चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बाहर आना-जाना बंद ही कर दिया है। आतंकी हमले के कारण बहुत कुछ खोया है। घर की आर्थिक स्थिति भी डावांडोल हो गई। आंख के इलाज के लिए मकान तक बेचना पड़ा।

Hindi News / Jaipur / पाक हैंडलर के इशारे पर आतंकियों ने बरसाई थीं गोलियां, जयपुर आई कश्मीर पुलिस; पीड़ितों से करवाई आतंकियों की शिनाख्त

ट्रेंडिंग वीडियो