इस दौरान सात आतंकियों को खड़ा करके वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शिनाख्त परेड करवाई। पठानों का चौक निवासी पीड़ित परवेज, एजाज खान, सुरूख खान ने इनमें से चार हमलावरों को पहचान लिया। पुलिस ने आतंकी हमले में एक आंख गंवाने वाले सन्नी उर्फ तबरेज के भी बयान दर्ज किए।
अनंतनाग में हमला पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने किया था। कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों फिरदौस अहमद, अदनान मोहम्मद बेग, आसिफ हसन और वसीम अहमद शाह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर अली साजिद जट् के इशारे पर काम कर रहे थे। पकड़ा गया फिरदौस अहमद पुलिसकर्मी था।
इलाज के लिए मकान तक बेचा
पीड़ित सन्नी उर्फ तबरेज ने बताया कि कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग आकर बयान देने को कहा था। इसके लिए
जयपुर पुलिस की तरफ से भी फोन आया था। लेकिन कश्मीर में जो कुछ हमारे साथ हुआ उसके बाद जाने की हिम्मत नहीं हुई। वहीं दूसरी आंख का भी जल्द ही ऑपरेशन होना है। इस कारण वहां नहीं गए।
तबरेज के अनुसार उसकी दूसरी आंख से मामूली ही दिखता है। बिना सहारे चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बाहर आना-जाना बंद ही कर दिया है। आतंकी हमले के कारण बहुत कुछ खोया है। घर की आर्थिक स्थिति भी डावांडोल हो गई। आंख के इलाज के लिए मकान तक बेचना पड़ा।