scriptसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी, समय पर होगा किसानों को भुगतान | All preparations are complete for purchasing wheat at the support price, farmers will be paid on time | Patrika News
जयपुर

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी, समय पर होगा किसानों को भुगतान

Farmers Benefits: प्रचार प्रसार के माध्यम से आगामी रबी सीजन में राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी जाए।

जयपुरJan 21, 2025 / 10:59 am

rajesh dixit

farmer

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में सचिवालय में रबी सीजन 2025-26 में राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में गेहूं खरीद करने वाली सभी पांच एजेंसियों (एफसीआई, राजफेड, तिलमसंघ, एफसीसीएफ एवं नेफेड) के प्रतिनिधियों समेत सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

किसानों को ये मिलेंगे फायदे, सरकार ने दिए दिशा-निर्देश

1-रबी सीजन में गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाए।

2-खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी पांच एजेंसियां एफसीआई, राजफेड, तिलमसंघ, एफसीसीएफ एवं नेफेड आपस में उपयुक्त समन्वय के साथ कार्य करें।
3-गेहूं खरीद से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

4-अधिक उत्पादन की संभावना वाले क्षेत्रों में उचित चयन उपरांत आवश्यकतानुसार नए खरीद केंद्र खोले जाएं।
5- अधिकारी जिलों के दौरे कर खरीद केंद्र की जरूरत वाले स्थानों को चिन्हित करें।

6-मंडियों में खरीद के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी।

7- आवश्यकतानुसार बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
8- गिरदावरी की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।

9-प्रचार प्रसार के माध्यम से आगामी रबी सीजन में राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी जाए।
10-हेल्पलाइन के माध्यम से भी किसानों द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को प्रभावी रूप से साझा किया जाए।

Hindi News / Jaipur / समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी, समय पर होगा किसानों को भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो