scriptकोर्ट की अनुमति से बदलेगा द्रव्यवती नदी का अलाइनमेंट | Alignment of dravyavati river will change with court permission | Patrika News
जयपुर

कोर्ट की अनुमति से बदलेगा द्रव्यवती नदी का अलाइनमेंट

हसनपुरा क्षेत्र में दुर्गा विहार कॉलोनी को छोडऩे पर बनी सहमति

जयपुरMar 10, 2018 / 12:08 pm

Priyanka Yadav

जयपुर . हसनपुरा क्षेत्र में द्रव्यवती नदी का अलाइनमेंट बदलेगा। यहां दुर्गा विहार कॉलोनी के कई घर प्रभावित हो रहे हैं। जेडीए ने इन्हें पट्टे भी दे रखे हैं। इसे देखते हुए अब इसके सामने वाले हिस्से की तरफ की जमीन लेने पर सहमति बनी है। इससे नदी का अलाइनमेंट बदल जाएगा। करीब 250 से 300 मीटर की दूरी में ऐसा होगा। नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर में बैठक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे में यह निर्णय किया में यह निर्णय किया गया। हालांकि, अधिकारिक तौर पर इस पर मुहर लगाने से पहले सरकार व जेडीए को कोर्ट को इसकी जानकारी देकर सहमति लेनी होगी। कारण, सरकार या जेडीए केवल अपने स्तर पर अलाइनमेंट नहीं बदल सकते हैं, क्योंकि कोर्ट में अलाइनमेंट को लेकर पूरे दस्तावेज सौंपे हुए हैं। जबकि, बैठक में कोर्ट मामले को लेकर चर्चा नहीं हुई। इस बीच जेडीए व निगम अधिकारी संयुक्त रूप से मौका मुआयना करेंगे।
कच्ची बस्ती होगी प्रभावित, चुनौती कम नहीं

दुर्गा विहार कॉलोनी जेडीए ने वर्ष 2006 में अनुमोदित की हुई है। इसके सामने हिस्से (नाले के दूसरी साइड) में कच्ची बस्ती है, जो नगर निगम परिधि क्षेत्र में है। इन कच्ची बस्ती के करीब 30 मकान प्रभावित होंगे। मौजूदा स्थिति में इन्हें हटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। कारण, नगर निगम ने भी इन्हें कच्ची बस्ती के पट्टे दिए हुए हैं। हालांकि, पट्टों पर अंकित है कि जब भी जनहित में जरूरत होगी तो वह पट्टा निरस्त कर जमीन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कच्ची बस्ती के ज्यादातर लोग कांग्रेसी वोटर हैं। यह मामला लम्बे समय से लंबित था। इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं हो पा रहा था। दुर्गा कॉलोनीवासी भी कई बार अफसरों से मिल चुके हैं। इस इलाके में नदी की चौड़ाई 150 फीट है। इसके बाद से सेना का इलाका शुरू होता है।

Hindi News / Jaipur / कोर्ट की अनुमति से बदलेगा द्रव्यवती नदी का अलाइनमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो