scriptकृषि मंत्री ने किया राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन | Agriculture Minister inaugurates Raj Olive Store | Patrika News
जयपुर

कृषि मंत्री ने किया राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन

कृृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को दुर्गापुरा अनुसंधान केन्द्र परिसर में राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन किया।

जयपुरMay 24, 2022 / 12:55 am

Rakhi Hajela

कृषि मंत्री ने किया राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन

कृषि मंत्री ने किया राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन


आमजन को मिलेगी जैविक सब्जियां और विभिन्न जैतून उत्पादन

जयपुर, 23 मई। कृृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को दुर्गापुरा अनुसंधान केन्द्र परिसर में राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टोर में उपलब्ध जैविक सब्जियों और जैतून के तेल से बने विभिन्न उत्पादनों का निरीक्षण किया और उनकी सराहना भी की। टारिया ने कहा आम जनता में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए,जिससे अधिक आय प्राप्त हो सके। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर एसएस शेखावत ने बताया कि स्टोर में शुद्ध पानी और जैविक सब्जियों के साथ जैतून निर्मित उच्च श्रेणी के शहद, तेल और विनेगर भी उचित मूल्य में उपलब्ध हैं। स्टोर आमजन के लिए सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है। यहां सब्जियां कृृषि विभाग के बस्सी स्थित कृृषि उत्कृृष्टता केन्द्र से सप्लाई होती हंै।
इंडियन फॉरेन सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवाहर कला केंद्र का किया दौरा
जेकेके के आर्किटेक्चर और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जाना
जयपुर, 23 मई। इंडियन फॉरेन सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को जवाहर कला केंद्र का दौरा किया। जेकेके का दौरा करने आए इन अधिकारियों में बुल्गारिया में भारत के एम्बेसेडर संजय राणा, जी २० के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, किंगडम ऑफ मोरक्को में भारत के एम्बेसडर राजेश वैष्णव और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में उप स्थायी प्रतिनिधि पुनीत अग्रवाल शामिल थे। इनके साथ ही सहायक निदेशक ओटीएस रितु नंदा भी उपस्थित रहीं। जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक प्रशासन डॉ. अनुराधा गोगिया और क्यूरेटरए जेकेके अब्दुल लतीफ उस्ता ने अधिकारियों को जवाहर कला केंद्र परिसर का भ्रमण कराया। उन्होंने अधिकारियों को जेकेके के आर्किटेक्चर और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आईएफएस अधिकारियों ने जेकेके पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी देखी और जवाहर कला केंद्र के कार्यों की सराहना की।

Hindi News / Jaipur / कृषि मंत्री ने किया राज ऑलिव स्टोर का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो