scriptनहीं रुक रही महंगाई, टमाटर के बाद अब प्याज निकाल रहा आंसू | After tomatoes, onion sees steep price hike | Patrika News
जयपुर

नहीं रुक रही महंगाई, टमाटर के बाद अब प्याज निकाल रहा आंसू

Onion Price hike : महंगाई से लोग परेशान हैं। चावल-दाल और सब्जियों सहित मसालों की कीमतों ने ‘आग’ रखी है। वहीं, खाने का ज्याका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर (Tomato) अपनी ‘ऊंची’ कीमतों के चलते आम आदमी के किचन में इसकी नो एंट्री हो गई थी।

जयपुरAug 14, 2023 / 07:41 pm

जमील खान

Onion Price

Onion Price

Onion Price hike : महंगाई से लोग परेशान हैं। चावल-दाल और सब्जियों सहित मसालों की कीमतों ने ‘आग’ रखी है। वहीं, खाने का ज्याका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर (Tomato) अपनी ‘ऊंची’ कीमतों के चलते आम आदमी के किचन में इसकी नो एंट्री हो गई थी। अब खाना बनाने के लिए जरूरी एक और चीज की किचन में नो एंट्री होने वाली है। हम बात कर रहे हैं प्याज (Onion) की। राजस्थान सहित पूरे देश में खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें

एक ऐसा स्कूल जिसे देख आप रह जाएंगे दंग

हाल के दिनों में इसकी बढ़ती कीमतें आंसू निकाल रही हैं। देशभर में प्याज की खुदरा कीमतों में 12 से 15 रुपए किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। एक हफ्ते पहले जहां प्याज 25 रुपए किलो बिक रहा था, जो अब 35 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अगर बफर स्टॉक या किसानों की ओर से मंडियों में प्याज की आवक नहीं बढ़ी तो कीमतें और बढऩे की आशंका है। वहीं, दालों और दुग्ध उत्पादकों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने भी लोगों को परेशानी में डाल रखा है।

Hindi News / Jaipur / नहीं रुक रही महंगाई, टमाटर के बाद अब प्याज निकाल रहा आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो