बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट 6 ई — 7468 कल शाम को जयपुर से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। विमान दिल्ली के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी पायलट को इंजन में खराबी का संकेत मिला, उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। विमान का इंजन फेल होने के बाद उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का निर्देश दिया गया। जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि इस विमान में मिड एयर इंजन में फेल्योर सामने आया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को पूरी तरह से चेक किया गया और इंजन की खराबी की तकनीकी जांच की गई है। अचानक आई तकनीकी खराब की जांच की जा रही है।