scriptसरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू | Admission process started in government colleges | Patrika News
जयपुर

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू

यूजी प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

जयपुरAug 16, 2021 / 08:33 pm

Rakhi Hajela


31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के बाद अब प्रदेश (State) के सरकारी कॉलेजों (Gove colleges) में एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) शुरू हो रही है। बुधवार से यूजी फस्र्ट ईयर (Ug First Year) में एडमिशन(Admission) के लिए फॉर्म (form) भरे जाएंगे। फॉर्म 31 अगस्त तक भरे जाएंगे और 6 सितंबर को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची (Waiting list) प्रकाशित (Publish) की जाएगी। प्रदेशभर के 300 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में 1.91 लाख सीटें हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए 19 अगस्त तक छात्र ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। इसके बाद कट ऑफ लिस्टें (Cut of lists) जारी की जाएगी। राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में यूजी में करीब 7 हजार सीटें हैं।
05 यूनिट रक्त एकत्रित

जयपुर।

महावर वैश्य नवयुवक सेवा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मोतीडूंगरी रोड स्थित महावर वैश्य छात्रावास में आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्त संकलित किया गया।

Hindi News / Jaipur / सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो