एसीपी दिव्या मित्तल ने एसीबी के छापा पड़ने से पहले 15 जनवरी को मोबाइल समेत बैग झील में फेंक दिया था। जिसकी तलाश में गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसे लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। वहीं अब दिव्या ने बताया है कि उसने कोई मोबाइल झील में नहीं फेका है। ऐसे में रिश्वत की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है।
दिव्या ने कहा नहीं फेका मोबाइल
दिव्या ने बताया कि उसने मोबाइल नहीं फेंका। वह गाड़ी से किसी काम के लिए गई हुई थी। जहां से वह जल्द ही लौट आई थी। वहीं ड्राइवर ने बताया कि मैडम ने झील में कुछ फेंका था। एसीबी अधिकारियों ने दिव्या के जयपुर स्थित फ्लैट से पैन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं। जांच के लिए इन्हें एफएसएल भेजा जाएगा। बता दें कि दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।