scriptएसीपी दिव्या मित्तल को जेल | ACP Divya Mittal sent to jail | Patrika News
जयपुर

एसीपी दिव्या मित्तल को जेल

फार्मा कंपनी के मालिक से दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मित्तल को जेल भेज दिया। इसके साथ ही अजमेर पुलिस से आनासागर झील के पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त कर लिए हैं।

जयपुरJan 21, 2023 / 06:49 pm

Anand Mani Tripathi

asp_divya_mittal.jpg

फार्मा कंपनी के मालिक से दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मित्तल को जेल भेज दिया। इसके साथ ही अजमेर पुलिस से आनासागर झील के पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त कर लिए हैं।

एसीपी दिव्या मित्तल ने एसीबी के छापा पड़ने से पहले 15 जनवरी को मोबाइल समेत बैग झील में फेंक दिया था। जिसकी तलाश में गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसे लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। वहीं अब दिव्या ने बताया है कि उसने कोई मोबाइल झील में नहीं फेका है। ऐसे में रिश्वत की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है।

दिव्या ने कहा नहीं फेका मोबाइल
दिव्या ने बताया कि उसने मोबाइल नहीं फेंका। वह गाड़ी से किसी काम के लिए गई हुई थी। जहां से वह जल्द ही लौट आई थी। वहीं ड्राइवर ने बताया कि मैडम ने झील में कुछ फेंका था। एसीबी अधिकारियों ने दिव्या के जयपुर स्थित फ्लैट से पैन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं। जांच के लिए इन्हें एफएसएल भेजा जाएगा। बता दें कि दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / Jaipur / एसीपी दिव्या मित्तल को जेल

ट्रेंडिंग वीडियो