scriptठेकेदार ने कहा बिजली और नल का सामान लाया हूं लेकिन सीनियर अकाउंटेंट की पत्नी नहीं समझ पाई ‘कोडवर्ड’ | ACB Registered FIR Against Senior Accountant And Contractor Specially Abled Directorate, Rajasthan | Patrika News
जयपुर

ठेकेदार ने कहा बिजली और नल का सामान लाया हूं लेकिन सीनियर अकाउंटेंट की पत्नी नहीं समझ पाई ‘कोडवर्ड’

सिविल लाइंस फाटक के नजदीक विशेष योग्यजन निदेशालय के सीनियर अकाउंटेंट धर्म सिंह मीणा व ठेकेदार जयनारायण मीणा के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर दर्ज की। एसीबी सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार व सीनियर अकाउंटेंट कोडवर्ड में भी बात करते थे।

जयपुरJun 16, 2023 / 01:45 pm

Kirti Verma

photo_6080232176013653479_x.jpg

जयपुर. मुकेश शर्मा। सिविल लाइंस फाटक के नजदीक विशेष योग्यजन निदेशालय के सीनियर अकाउंटेंट धर्म सिंह मीणा व ठेकेदार जयनारायण मीणा के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर दर्ज की। एसीबी सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार व सीनियर अकाउंटेंट कोडवर्ड में भी बात करते थे।

विशेष योग्यजन निदेशालय व मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह जामडोली में टेण्डर एवं घटिया सामग्री सप्लाई करने और रिश्वत में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में ठेकेदार जयनारायण मीणा और सीनियर अकाउंटेंट धर्म सिंह मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत देते व लेते पकड़ा गया था। एसीबी की जांच में सामने आया कि आरोपी धर्म सिंह मीणा ठेकेदार पर रिश्वत के लिए दबाव बनना रहे थे।

यह भी पढ़ें

आखिर क्यों चर्चा में है धौलपुर पुलिस का ट्विटर अकाउंट, कुछ सेकंड्स में ही मिलते हैं हजारों लाइक्स और शेयर

सीनियर अकाउंटेंट : घर पर गए थे क्या?
ठेकेदार : हां… घर पर गया था
सीनियर अकाउंटेंट : क्या हुआ?
ठेकेदार : घर पर मैडम मिली थीं, जिन्हें कहा कि बिजली-नल का सामान लेकर आया हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि साहब को ही देना। तब मैं लौट आया।
सीनियर अकाउंटेंट : पैसे लेकर नहीं गए थे?
ठेकेदार : पैसे ही तो लेकर गया था।
सीनियर अकाउंटेंट : नाराज होते हुए कहा कि अभी वापस जाकर मैडम को पैसे देकर आओ?
ठेकेदार : विश्वास दिलाता हूं… आप इधर से आओगे… मैं सड़क पर ही आपको रुपए दे दूंगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 827 डॉक्टर होंगे पदोन्नत

रिश्वत की बात होते ही मिला ठेका…
एसीबी की पूछताछ में ठेकेदार जयनारायण ने बताया कि विमंदित बच्चों को खाना खिलाना, नहलाना, उनकी देखरेख करने सहित कई कामों के ठेके के लिए आवेदन किया, लेकिन विभाग ने मुझे ठेका नहीं दिया। परिचित ठेकेदार रमेश मीणा ने बताया कि ठेका चाहिए तो विभाग में पदस्थापित एओ धर्म सिंह मीणा से मिलो। तब धर्म सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ठेका चाहिए तो 50 हजार रुपए देने होंगे। रुपए देने के वादे पर ठेका जारी कर दिया।

https://youtu.be/HkMItqkXXCw

Hindi News / Jaipur / ठेकेदार ने कहा बिजली और नल का सामान लाया हूं लेकिन सीनियर अकाउंटेंट की पत्नी नहीं समझ पाई ‘कोडवर्ड’

ट्रेंडिंग वीडियो