scriptBJP विधायक की गाड़ी के सामने बैठे ABVP के छात्र, बोले- चढ़ा दो गाड़ी; देखें वायरल VIDEO | ABVP students sitting in front of BJP MLA's car, said - let the car pass; Watch viral video | Patrika News
जयपुर

BJP विधायक की गाड़ी के सामने बैठे ABVP के छात्र, बोले- चढ़ा दो गाड़ी; देखें वायरल VIDEO

विधायक भागचंद टाकड़ा शिक्षा संकुल में हरिदेश जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिडिंकेट की बैठक में पहुंचे थे।

जयपुरDec 02, 2024 / 04:22 pm

Lokendra Sainger

Jaipur News: राजधानी जयपुर के शिक्षा संकुल में आज एक वाकया नजर आया, जब बांदीकुई से बीजेपी के विधायक भागचंद टाकड़ा की गाड़ी के सामने एबीवीपी के छात्र बैठ गए। बताया जा रहा है कि विधायक भागचंद टाकड़ा शिक्षा संकुल में हरिदेश जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिडिंकेट की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान एबीवीपी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
सिडिंकेट बैठक के बाद जब विधायक भागचंद टाकड़ा अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे थे तो एबीवीपी के छात्रों ने उनको सात सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन देना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए और बोलने लगे की चढ़ा दो हम पर गाडी। फिर छात्र विधायक की गाड़ी के सामने बैठ गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / BJP विधायक की गाड़ी के सामने बैठे ABVP के छात्र, बोले- चढ़ा दो गाड़ी; देखें वायरल VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो