जाफर अली ने पुलिस को बताया कि बस में बैठने के कुछ देर बाद ही कंडक्टर और चालक का परिचित उसके पास आकर बैठ गया। धीरे धीरे बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान उसने बिस्कुट खाने को दिया तो मना कर दिया। बार बार कहने के बाद जब उसने एक बिस्कुट ले लिया। बिस्कुट खाते ही उस पर बेहोशी छाने लगी। पीड़ित का कहना है कि चालक और परिचालक उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने की बजाय विकास ट्रेवल्स के ऑफिस के बाहर पटक गए। यहां तक बस की डिग्गी में रखा उसका सामान भी ले गए। बैग में जरूरी दस्तावेज, आठ हजार रुपए, सऊदी की करेंसी 90 रियाल और नया पैक मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित का कहना है कि चालक परिचालक ने साजिश रचकर उसके साथ लूटपाट। किसी अनजान व्यक्ति ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।