scriptपुरातन वैदिक शिक्षा को सुरक्षित रखने के लिए बनेगा शहर में अध्ययन केंद्र | A study center will be built in the city to preserve the ancient Vedic education. | Patrika News
जयपुर

पुरातन वैदिक शिक्षा को सुरक्षित रखने के लिए बनेगा शहर में अध्ययन केंद्र

महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास मानसरोवर में होगा

जयपुरFeb 21, 2024 / 07:41 pm

Shipra Gupta

msg1592390087-36206.jpg

,,,,

परोपकार और त्याग की मूर्ति महर्षि दधीचि की दानशीलता को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए जयपुर में ‘महर्षि दधीचि भवनम्’ का शिलान्यास गुरुवार को होगा। दाधीच समाज सेवा समिति ट्रस्ट एवं दाधीच समाज सेवा समिति जयपुर महानगर के तत्त्वावधान में हो रहे समारोह में सद्गुरु धाम, बरुमाल धर्मपुर बलसाड़ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती, संविदानंद सरस्वती, स्वामी शंकरानन्द सरस्वती सहित अनेक आध्यात्मिक विभूतियां शामिल होंगी। समिति व ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुदत्त दाधीच ने बताया कि त्रिनेत्र गणपति, रणथंभौर के महंत संजय दाधीच और सालासर बालाजी से महावीर प्रसाद पुजारी दाधीच सहित अनेक संत और महंत सम्मिलित होंगे। सांसद रामचरण बोहरा विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे। शिलान्यास यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री के सान्निध्य में वैदिक विद्वानों द्वारा संपन्न करवाया जाएगा।
दाधीच चकवाड़ा ने बताया कि भवन में पुरातन वैदिक शिक्षा को सुरक्षित रखने के लिए विशिष्ट अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही छात्र—छात्राओं को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागार का भी निर्माण होगा। त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की स्मृति को चिरस्थाई रखने एवम आमजन को देह दान के प्रति जागरूक करने के उद्दयेश्य से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम मे समाज की विशिष्ट विभूतियों को भी सम्मनित किया जाएगा। दधीचि भवन भूतल सहित चार मंजिला होगा जिसमें अतिथि निवास की सुविधा के साथ ही पाँच सौ लोगों की क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा।

Hindi News/ Jaipur / पुरातन वैदिक शिक्षा को सुरक्षित रखने के लिए बनेगा शहर में अध्ययन केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो