scriptफोन पर पिता से आखिरी बात, बेटे ने बोला झूठ, घरवाले करते रहे इंतजार और जब मिला तो उजड़ गई दुनिया | A human story for amer fort lightning accident in jaipur | Patrika News
जयपुर

फोन पर पिता से आखिरी बात, बेटे ने बोला झूठ, घरवाले करते रहे इंतजार और जब मिला तो उजड़ गई दुनिया

आमेर महल हादसा : घाटगेट निवासी शाकीब घरवालों से घूमने जाने की कहकर गया, बरसात होने पर फोन किया तो बोला कर्बला में हूं और पहुंच गया आमेर, वहां हादसे में चली गई जान

जयपुरJul 12, 2021 / 05:20 pm

pushpendra shekhawat

a1.jpg
कमलेश अग्रवाल / जयपुर। काश बेटा घर से सच बोल कर गया होता। जब फोन पर भी बात की तो उसने कहा वह तो कर्बला में है और सुरक्षित है, लेकिन जब पास—पड़ौस से हादसे का पता चला तो ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया उजड़ गई है। यह कहना है घाटगेट निवासी मोहम्मद सगीर का। जिनका बेटा शाकिब रविवार शाम आमेर में बिजली गिरने के हादसे में अपना जान गवां बैठा। पिता के साथ—साथ पूरे परिवारवालों की आंखों में आसूं है। हादसे के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतक के पिता मोहम्मद सगीर ने बताया कि शाम को जब हल्की बरसात थी। तब शाकिब अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला था। जब मौसम और बिगड़ा तो हमने उसे शाम छह बजे फोन कर पूछा कि वो कहां पर है। तब तब शाकिब ने बताया कि बरसात की वजह से वह कर्बला में ही रुक हुआ है लेकिन उस वक्त वह आमेर पहुंच चुका था। हम तो परिवार वाले उसका इंतजार कर रहे थे। तभी खबर आई कि आमेर में हादसा हो गया है और शाकिब भी उसकी चपेट में आ गया।
दोस्तों को बचा रहा था

शाकिब के पिता मोहम्मद सगीर ने बताया कि पहली बार उसके हल्की चोट आई थी। वह अपने दोस्तों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। इसमें कुछ को बाहर निकालने में सफल भी हो गया। इसी दौरान दुबारा बिजली गिरी और इस बार वह खुद भी बच नहीं सका।
घूमने गए और हो गया वज्रपात
गौरतलब है कि आमेर में रविवार शाम 6.30 बजे महल के सामने 2000 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित रियासतकालीन वॉच टावर पर बिजली गिरी थी। तब वहां भ्रमण पर पहुंचे बड़ी संख्या में युवा मौसम का लुत्फ उठा रहे थे। बिजली गिरी तो चीख-पुकार मच गई। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि सोलह लोग घायल हो गए।

Hindi News / Jaipur / फोन पर पिता से आखिरी बात, बेटे ने बोला झूठ, घरवाले करते रहे इंतजार और जब मिला तो उजड़ गई दुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो