scriptRajasthan में बस में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, सवारियों को कांच तोड़कर निकाला बाहर | A bus caught fire in Rajasthan, causing chaos, passengers were pulled out by breaking the glass | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में बस में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, सवारियों को कांच तोड़कर निकाला बाहर

आग लगने के बाद बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

जयपुरNov 11, 2024 / 11:40 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। गुजरात से दिल्ली जा रही एक बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना पाली के सुमेरपुर इलाके में हुई है। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना रात के समय की है, जब यह बस देर रात सुमेरपुर शहर के गांधी सर्किल के पास पहुंची थी। गुजरात ट्रेवल्स की यह बस दिल्ली की ओर जा रही थी और उसमें दर्जनों यात्री सवार थे।
पुलिस कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने कांच तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। यदि यात्रियों ने समय रहते सावधानी नहीं बरती होती, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। सुमेरपुर और शिवगंज की दमकल टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मचारियों ने तत्परता से आग पर काबू पाया गया। बस जलकर पूरी तरह से राख हो गई, लेकिन इससे कोई जनहानि नहीं हुई। नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार और नगर पालिका स्टाफ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने के प्रयासों में दमकल कर्मचारियों की मदद की। जिससे स्थिति और बिगड़ने से बची।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में बस में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, सवारियों को कांच तोड़कर निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो