scriptराज्य को कोरोना से कोई राहत नहीं, 902 नए कोरोना पॉजिटिव मिले | 902 new corona cases in rajasthan today 29 march 2021 | Patrika News
जयपुर

राज्य को कोरोना से कोई राहत नहीं, 902 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य को कोरोना संक्रमण से कोई राहत नहीं है। रविवार को एक हजार पार नए मरीज मिले तो सोमवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 902 रही।

जयपुरMar 29, 2021 / 07:35 pm

Kamlesh Sharma

902 new corona cases in rajasthan today 29 march 2021

राज्य को कोरोना संक्रमण से कोई राहत नहीं है। रविवार को एक हजार पार नए मरीज मिले तो सोमवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 902 रही।

जयपुर। राज्य को कोरोना संक्रमण से कोई राहत नहीं है। रविवार को एक हजार पार नए मरीज मिले तो सोमवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 902 रही। अभी भी संक्रमण में राज्य काफी आगे हैं। कई जिलों में संक्रमण की दर चिंताजनक हालात में है। वहीं शून्य मरीजों की संख्या वाले जिले भी घटकर अब दो ही रह गए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 7794 हो चुके हैं। हालांकि इस दिन कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जिलों में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, यह राज्य के लिए बुरी खबर है। राजधानी जयपुर और जोधपुर फिलहाल 100 पार चल रहे हैं। अन्य जिलों में भी 40 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना का यह रहा गणित
कोरोना के जोधपुर से 142, जयपुर से 135, कोटा 86, उदयपुर 71, चित्तौड़गढ़ 51, डूंगरपुर 43, अजमेर 40, भीलवाड़ा 39, अलवर 32, सिरोही 30, बांसवाड़ा 27, बीकानेर 24, झालावाड़ 19, राजसमंद 19, पाली 18, नागौर 17, सीकर 17, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 10, प्रतापगढ़ 10, बूंदी 9, बारां 9, भरतपुर 9, जालौर 8, टोंक 7, दौसा 5, बाड़मेर 3, धौलपुर 3, करौली 2, जैसलमेर 1, झुंझुनूं से एक नया मरीज मिला है।
यहां नहीं मिले मरीज
चूरू और सवाईमाधोपुर से कोई नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज नहीं किया गया है।

Hindi News / Jaipur / राज्य को कोरोना से कोई राहत नहीं, 902 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो