scriptराजस्थान में अब घर के पास मिलेंगे सरकारी डॉक्टर, 780 नए अस्पताल बनेंगे | 780 new hospitals will be built in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब घर के पास मिलेंगे सरकारी डॉक्टर, 780 नए अस्पताल बनेंगे

जिन लोगों को अब तक इलाज कराने के लिए दूर दराज के अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब उन लोगों को राहत मिलने वाली है।

जयपुरAug 22, 2023 / 05:25 pm

Manish Chaturvedi

10 सरकारी अस्पतालों पर लोकायुक्त के छापे

10 सरकारी अस्पतालों पर लोकायुक्त के छापे

जयपुर। जिन लोगों को अब तक इलाज कराने के लिए दूर दराज के अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब उन लोगों को राहत मिलने वाली है। गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में 780 नए अस्पतालों को बनाया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1246.44 करोड़ रुपए के कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।


मुख्यमंत्री की स्वीकृति के अनुसार 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 64.33 करोड़, 127 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 181.61 करोड़, 608 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 231.04 करोड़, 2 जिला चिकित्सालयों के लिए 101.76 करोड़, 2 ट्रोमा सेंटर के लिए 4 करोड़, 2 सैटेलाइट चिकित्सालयों के लिए 43.26 करोड़, 2 मातृ एवं शिशु चिकित्सालयों के लिए 35.32 करोड़, 14 उप जिला चिकित्सालयों के लिए 573.02 करोड़ एवं 11 मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के लिए 12.10 करोड़ रुपए के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।


यह स्वीकृति उन चिकित्सा संस्थानों के लिए प्रदान की गई है, जिनके भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है। इससे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी तथा लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब घर के पास मिलेंगे सरकारी डॉक्टर, 780 नए अस्पताल बनेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो